TrendingPollutionYear Ender 2025

---विज्ञापन---

कैंसर से जूझ रहीं Hina Khan ने बताया सबसे बड़ा ट्रॉमा, मुश्किलों का किया जिक्र

Hina Khan Cancer News: टीवी एक्ट्रेस हिना खान को कैंसर की खबर के बाद से ही वो लगातार सुर्खियों में हैं। अब हिना ने बताया है कि इस साल की सबसे बड़ी सीख उनके लिए क्या रही।

Hina Khan Cancer News
Hina Khan Cancer News: टीवी एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों जिदंगी की सबसे बड़ी जंग लड़ रही हैं। कैंसर से जूझ रहीं हिना खान लगातार अपने फैंस के साथ अपडेट्स शेयर करती रहती हैं। वो अपने इलाज के दौरान के पलों को भी साझा करती हैं। इसी बीच अब हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी में अपने फैंस के साथ कुछ दिल की बात कही है। हिना खान ने बताया कि इस साल की सबसे बड़ी सीख उनके लिए क्या रही। जाहिर है ये साल उनके लिए बहुत मुश्किल रहा है। ऐसे में हिना खान ने फैंस को क्या नया मैसेज दिया है, चलिए आपको बताते हैं।

हिना खान ने शेयर की स्टोरी

हिना ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है कि उनके लिए इस साल की सबसे बड़ी सीख थी कि कैसे अपनी जिंदगी को बेहतर बनाना है। जब आप जिदंगी में तूफानों का सामना कर रहे हो तब भी कैसे आपको खुश रहना है। कैसे आपको अपनी जिंदगी में सुधार लाना है, जब हालात आपके विपरीत हो। इसके साथ ही हिना खान ने स्टरी शेयर करते हुए लिखा कि जिंदगी में मुश्किलें तो जरूर आएंगी लेकिन खुशी भी उतना ही हिस्सा बनती है जितनी की मुश्किलें। इसके अलावा हिना खान ने लिखा कि उनकी दुनिया में भले ही तबाही मची हुई हो लेकिन उनके पास फिर भी स्माइल करने का कारण है। हंसने का कारण है और इसलिए वो इसी तरह से खुश रहेंगी और अपने आस-पास खुशी का माहौल बनाए रखेंगी।

हिना खान ने ट्रॉमा का किया जिक्र

इसके अलावा हिना खान ने एक और स्टोरी शेयर की है जिसमें उन्होंने बताया है कि एक महिला जिसने अपनी जिंदगी के बहुत सारे ट्रॉमा से खुद को उबारा हो और फिर भी उसका दिल बहुत साफ हो, वो महिला नहीं है वो एक मैजिक है।

हिना खान ने शेयर किया था इमोशनल वीडियो

हाल ही में हिना खान ने अपनी इंस्टाग्राम की स्टोरी में ही एक ऐसा वीडियो शेयर किया था जो उनके फैंस को रुला गया। इस वीडियो में हिना ने ये मैसेज दिया है कि लोग अपनी जिंदगी में किस तरह की मुश्किलों का सामना कर रहे होंगे। वीडियो में लिखा है, 'कोई व्यक्ति एक लंबे दिन के बाद घर लौट रहा है…, किसी ने अभी-अभी अपने करीबी को खोया है। कोई सब कुछ संभालने की कोशिश कर रहा है… और किसी को यह पता चला है कि उनके पास अब कुछ ही दिन बचे हैं…'


Topics:

---विज्ञापन---