Trendingparliament winter sessionDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

‘मुझे नहीं पता भगवान का क्या प्लान है’, कैंसर से जंग के बीच ये क्या बोल गईं Hina Khan?

Hina Khan Cryptic Post: हिना खान ने ब्रेस्ट कैंसर की लड़ाई लड़ते हुए एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर कर दिया है। एक्ट्रेस के इस पोस्ट ने सबका ध्यान खींच लिया है।

Hina Khan Cryptic Post
Hina Khan Cryptic Post: पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान ब्रेस्ट कैंसर की वजह से काफी तकलीफों का सामना कर रही हैं। हिना खान का इलाज तो चल रहा है लेकिन उनके सोशल मीडिया पोस्ट फैंस को टेंशन में डाल देते हैं। जब से ये रिवील हुआ है कि हिना कैंसर से पीड़ित हैं उनके चाहने वाले घबराए हुए हैं। एक्ट्रेस के सोशल मीडिया पोस्ट उनके सभी फैंस को कभी-कभी असमंजस में डाल देते हैं। एक दिन हिना खान इतनी मोटिवेट हो जाती हैं कि वो फैंस के लिए भी हिम्मत बन जाती हैं।

हिना खान ने फिर किया क्रिप्टिक पोस्ट

वहीं, दूसरे दिन वो कुछ ऐसा पोस्ट कर देती हैं जिसके बाद हर कोई उनकी सेहत की चिंता में डूब जाता है। आज फिर हिना ने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर कर दिया है। अब एक्ट्रेस ने कुछ ऐसी बातें कह दी हैं जिसे पढ़कर उनके चाहने वालों की दिल की धड़कनें बढ़ गई हैं। दरअसल, सभी को ये डर सताता रहता है कि कहीं अपनी बीमारी के आगे हिना खान हिम्मत हारकर घुटने न टेक दें। हिना खान को यूं तो बहुत से लोग प्यार दे रहे हैं और उनके लिए दुआएं भी कर रहे हैं, लेकिन इस जानलेवा बीमारी के आगे कभी-कभी हिम्मत कम पड़ ही जाती है।

क्या है हिना के लिए भगवान का प्लान?

ऐसे में हिना खान खुद से और भगवान से सवाल करती हैं। अब हिना ने अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर एक नोट शेयर किया है। इसमें उन्होंने लिखा, 'या रब, मुझे नहीं पता कि मेरे लिए आपके क्या प्लान्स हैं। लेकिन फिर भी, मैं हमेशा आप पर भरोसा करना चुनूंगी। दर्द में भी, आसुओं में भी, अनिश्चितताओं में भी, मैं पूरी तरह से आपके प्लान्स पर भरोसा करती हूं। मुझे इन सब से बाहर निकलने के लिए तौफीक और हिदायत दें। आमीन।' [caption id="attachment_949366" align="aligncenter" ] क्या बोलीं हिना खान?[/caption] यह भी पढ़ें: Vivian Dsena के लिए बदली किसकी ‘चाहत’? कॉफी पीकर दोस्ती में बदली दुश्मनी

हिम्मत मांग रहीं हिना खान

अब हिना खान ने भगवान से हिम्मत और हिदायत मांगी है। एक्ट्रेस जिस तरह से खुद को रब को सौंपकर बैठी हैं, वो देखकर ऐसा लगता है जैसे हिना ने अपनी जिंदगी की डोर भगवान के हाथ में ही थमा दी है। अब भगवान का जो भी फैसला होगा वो हिना को मंजूर होगा। ऐसे में अब एक्ट्रेस के करीबी और फैंस भी हिना के लिए भगवान से दुआएं मांग रहे हैं।


Topics: