हिना खान पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ रमजान से जुड़े हुए वीडियो शेयर कर रही हैं। हिना खान रोजे से जुड़े सभी अपडेट भी दे रही हैं। इसी बीच अब हिना खान का लेटेस्ट वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि किसी ने एक्ट्रेस को गाल पर थप्पड़ मार दिया है। हिना खान के चेहरे पर थप्पड़ का निशान भी नजर आ रहा है। चेहरे पर थप्पड़ के निशान की वजह से हिना खान का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।
हिना खान के चेहरे पर छपे उंगलियों के निशान
हिना खान ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से ये थप्पड़ वाला वीडियो शेयर किया है। इसमें एक्ट्रेस के साथ-साथ उनका भाई भी दिखाई दे रहा है। इस वीडियो को हिना ने अपने घर पर ही बनाया है। एक्ट्रेस के साथ उनके भाई के चेहरे पर भी उंगलियों के निशान छपे हुए हैं। दोनों भाई-बहन चुपचाप बैठकर सैंडविच खा रहे हैं। इनके गाल देखकर ऐसा लग रहा है जैसे आटे के हाथ से किसी ने इनके मुंह पर तमाचा जड़ दिया हो।
किसने मारा हिना खान को चांटा?
अब ये निशान हिना खान और उनके भाई को किसने दिया है? वो भी जान लेते हैं। दरअसल, हिना ने ये रील फन में बनाई है। इसके कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा है, ‘जब आप अपनी मम्मी से पूछते हैं कि इफ्तारी के लिए बस यही है?’ यानी जब बच्चे मम्मी से ये सवाल करते हैं, तो उन्हें कितना गुस्सा आता है और वो कैसे रिएक्ट करती हैं? हिना खान ने इस रील के जरिए वो दिखाने की कोशिश की है। उनका ये फनी वीडियो अब लोगों को रिलेटेबल और एंटरटेनिंग लग रहा है।
यह भी पढ़ें: सलमान खान की एक्ट्रेस की ये क्या हो गई हालत? सिर पर दिखा गहरा कट, हुई सर्जरी
रमजान में हिना खान का नया फनी वीडियो वायरल
हिना खान के वीडियो को फैंस काफी एन्जॉय कर रहे हैं। हिना खान की रमजान रील्स सोशल मीडिया पर पसंद की जा रही हैं। अपनी जानलेवा बीमारी के इलाज के दौरान एक्ट्रेस इन वीडियो के जरिए पॉजिटिव रहने की कोशिश कर रही हैं। साथ ही माहौल को भी लाइट बना रही हैं। उनके इसी जज्बे की फैंस भी तारीफ कर रहे हैं।