TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

कैंसर के इलाज के बीच Hina Khan की पोस्ट से फैंस चिंतित, एक्ट्रेस ने लिखा- ‘मैं हमेशा तुम्हारा ख्याल रखूंगी’

Hina Khan: जब से लोगों को हिना खान के ब्रेस्ट कैंसर के बारे में पता चला है, उनके फैंस चिंता में रहते हैं। अब हाल ही में हिना ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है जिसे देख एक्ट्रेस के चाहने वाले चिंता में पड़ गए हैं।

Hina khan
Hina Khan: छोटे पर्दे की बड़ी एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। कभी 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की 'अक्षरा' बन लोगों के दिलों पर राज किया। कभी 'कोमोलिका' बन फैंस को हैरान कर दिया अब इन दिनों वो 'गृहलक्ष्मी' बन छाई हुई हैं। वहीं बीता साल एक्ट्रेस के लिए मुश्किलों से भरा रहा जिसमें उन्हें पता चला कि वो ब्रेस्ट कैंसर की तीसरी स्टेज से गुजर रही हैं। हिना ने हिम्मत नहीं हारी और बीमारी का बिना डरे सामना किया। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस के लिए वीडियो और फोटो पोस्ट करती रहती हैं। इसके अलावा हेल्थ अपडेट भी देती रहती हैं। अब हाल ही में एक्ट्रेस ने एक नया पोस्ट शेयर किया है जिसे देख फैंस कमेंट कर उनका हाल पूछ रहे हैं।

हिना के नए पोस्ट ने बढ़ाई चिंता

हिना खान अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं। बीते साल ब्रेस्ट कैंसर डायग्नोज होने के बाद से ही एक्ट्रेस के चाहने वाले परेशान हो गए थे। हालांकि एक्ट्रेस ने कभी भी हिम्मत नहीं हारी। अब हाल ही में हिना ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटो शेयर की हैं। जिनमें उन्होंने ऑरेंज कलर का आउटफिट पहना हुआ है। शॉर्ट हेयर न्यूड मेकअप में वो बेहद हसीन लग रही हैं। लेकिन उन्होंने एक कैप्शन भी लिखा है जिसने कुछ फैंस की चिंता बढ़ा दी है। हिना ने लिखा- 'मैं हमेशा तुम्हारा ख्याल रखूंगी'। इस पोस्ट के बात फैंस ने उनसे कुछ सवाल पूछे। यह भी पढ़ें: आत्माएं दिखती थीं इस एक्ट्रेस को, खास दोस्त ने किया रिवील, मौत की मिस्ट्री अनसुलझी

फैंस ने किए कमेंट

फैंस की नजर जैसे ही हिना खान के नए पोस्ट पर पड़ी तो वो खुश हो गए, वहीं कैप्शन ने कुछ को हैरान भी किया। एक ने लिखा आप शेर खान हैं, हमारे बहादुर बच्चे, भगवान आपको हमेशा सुरक्षित और स्वस्थ रखें। दूसरे ने लिखा- बहादुर लड़की और साथ में हार्ट इमोजी। इसके बाद लिखा- बहुत जल्दी आप ठीक हो जाएंगी मैडम। तीसरे ने लिखा- आपने रील लाइफ में अक्षरा बन स्ट्रगल झेला और कई लोगों की प्रेरणा बनीं। अब रियल लाइफ में तो आपने मुझे प्रभावित कर दिया है कि कोई इतना स्ट्रांग कैसे हो सकता है। असल जिंदगी में आप सुपर हीरो हैं। किसी ने लिखा- अल्लाह पर भरोसा रखो इंशा अल्लाह बीमारी हारेगी और आप जीतेंगी। इसी तरह के और भी कई कमेंट आए हैं। [caption id="attachment_1047114" align="aligncenter" ] Hina Khan[/caption]

हिना खान ने बॉयफ्रेंड को बताया अपनी ताकत

हिना खान ने हाल ही में एक पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड रॉकी को मुश्किल समय में साथ देने वाला बताया। उन्होंने रॉकी को अपनी ताकत भी बताया। फोटो में आप देख सकते हैं कि रॉकी हिना के साथ है और कभी उसके पैर दबा रहा है तो कभी उसे खाना खिला रहा है। यह भी पढ़ें: कैंसर का दर्द झेल रहीं Hina Khan ने ‘अल्लाह से मांगा सुकून’, एक्ट्रेस ने की ‘दुआ की दरख्वास्त’


Topics:

---विज्ञापन---