पॉपुलर एक्टर हिना खान ने बीते दिन यानी 4 जून को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रॉकी जयसवाल से शादी कर ली है। हिना ने अचानक से अपनी वेडिंग फोटोज शेयर कर सभी को हैरान कर दिया। सोशल मीडिया पर हिना और रॉकी की शादी की तस्वीरें वायरल हो रही हैं और यूजर्स इन फोटो पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं। इस बीच अब हिना ने कुछ ऐसा कर दिया है, जो एक बार फिर से लोगों के दिल को छू गया। आइए जानते हैं कि हिना ने क्या कहा?
इवेंट से सामने आया हिना खान का वीडियो
दरअसल, शादी के एक दिन बाद ही हिना खान काम पर वापस लौट गई हैं। हाल ही में एक्ट्रेस को पैप्स ने अपने कैमरे के कैद किया। अब एक इवेंट से हिना खान का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में हिना खान कह रही हैं कि काम पहले आता है, मेरी कल शादी हुई है, पर मुझे आज एक जरूरी इवेंट अटेंड करना था। मुझे इसका हिस्सा बनना था और इसलिए मैं आज यहां पर हूं। सभी को थैंक यूं और मुझे ये मौका देने के लिए भी शुक्रिया।
क्या बोलीं हिना खान?
वहीं, अब हिना खान का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। एक यूजर ने हिना के वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा कि कमाल कर दिया आपने तो। दूसरे यूजर ने कहा कि आप बहुत सुंदर लग रही हैं। तीसरे यूजर ने लिखा कि काम पहले आता है, क्या बात कही है। एक और यूजर ने लिखा कि हिना हमेशा ही अपने काम को ऊपर रखती है। इस तरह के तमाम कमेंट्स लोगों ने हिना के इस वीडियो को देखने के बाद किए हैं।
लंबे टाइम से एक-दूसरे को कर रहे थे डेट
गौरतलब है कि हिना खान और रॉकी जयसवाल ने बीते दिन अपने इंस्टाग्राम पर शादी की फोटोज शेयर की। दोनों की शादी की तस्वीरें बेहद खूबसूरत थी। कपल ने एक-दूसरे के साथ जमकर पोज दिए। अपनी शादी के आउफिट से लेकर महेंदी और रिंग तक हिना ने सब कुछ फ्लॉन्ट किया। शादी के जोड़े में हिना खान बला की खूबसूरत लग रही थीं। बता दें कि हिना और रॉकी लंबे टाइम से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। वहीं, कपल ने फाइनली अब शादी कर ली है।
यह भी पढ़ें- Trisha Krishnan क्यों हो रही ट्रोल? Thug Life के रिलीज होते ही यूजर्स ने सुनाए ताने