Hina Khan पर चढ़ा K3G का बुखार, Poo बन दिखाई अदाएं
मुंबई: टीवी की सुपरहिट एक्ट्रेसेज में से एक हिना खान (Hina Khan) एक सोशल मीडिया स्टार बन चुकी हैं। वो आए दिन नए नए वीडियोज शेयर कर फैंस को एंटरटेन करती देखी जाती हैं। इस बीच उनका एक और बेहतरीन वीडियो (Hina Khan Video) सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जिसमें वो अपने कर्वी फिगर को फ्लॉन्ट करती नजर आईं हैं।
अभी पढ़ें – Aryan Khan ने छोटे भाई बहन के साथ दिया पोज, पिता Shah Rukh Khan का रिएक्शन हुआ वायरल
इस वीडियो (Hina Khan Hot Video) में हिना को ब्लैक कलर के बॉडीकॉन आउटफिट में देखा जा सकता है। बालों में कर्ल और ग्लैम मेकअप के साथ हिना ने अपने लुक को पूरा किया। इस स्टाइलिश अवतार को धारण कर उन्होंने एक सुपर स्टाइलिश वीडियो भी बनाया है, जिसमें वो K3G से पू (पूजा का किरदार निभा रहीं करीना कपूर) के पॉपुलर डायलॉग को रीक्रिएट करती नजर आईं हैं।
वीडियो में हिना (Hina Khan as Poo) कहती हैं, टअगर भगवना की जगह सब मुझे ही घूर के देख रहे थे तो इट्स नॉट माय प्रॉब्लम...एनि वे ब्लैक मेक्स मी लुक थिन एंड मेक्स यू लुक फैट।'
अभी पढ़ें – KK Birth Anniversary: सिंगर के जन्मदिन पर फैंस नम आंखों से कर रहे उन्हें याद, यहां सुनें उनक कुछ बेहतरीन सॉन्गस
हिना का ये पू अवतार दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। पैपराजी पेज वूम्पला ने भी इसे अपने इंस्टा पेज पर साझा किया है, जिसपर नेटिजेंस दिल खोलकर अपना प्यार बरसा हो रहे हैं।
अभी पढ़ें – मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.