---विज्ञापन---

Hina Khan का चेहरा हुआ लाल, कैंसर के बाद एक्ट्रेस को अब ये क्या हुआ? डर गए फैंस

Hina Khan Suffers Hot Flashes During Cancer Treatment: एक्ट्रेस हिना खान को कैंसर के इलाज के दौरान कई साइड इफेक्ट्स का सामना करना पड़ रहा है।

Edited By : Himanshu Soni | Updated: Sep 13, 2024 20:19
Share :
Hina Khan Suffers Hot Flashes During Cancer Treatment
Hina Khan Suffers Hot Flashes During Cancer Treatment

Hina Khan Suffers Hot Flashes During Cancer Treatment: अभिनेत्री हिना खान जो इस समय स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर का इलाज करा रही हैं, अपने हेल्थ को लेकर फैंस को लगातार अपडेट देती रही हैं। हाल ही में उन्होंने अपने फॉलोअर्स को बताया था कि वो कैंसर के इलाज के बीच म्यूकोसाइटिस से जूझ रही हैं। ये एक दर्दनाक साइड इफेक्ट है, जो कैंसर थेरेपी के दौरान पाचन तंत्र में सूजन की वजह से देखने को मिलता है। हाल ही में उन्होंने म्यूकोसाइटिस को लेकर फैंस को अपडेट दिया कि उन्हें इससे राहत मिल रही है लेकिन अब उन्होंने एक और साइड इफेक्ट का जिक्र किया है जिसका सामना फिलहाल एक्ट्रेस कर रही हैं।

 

---विज्ञापन---
View this post on Instagram

 

A post shared by 𝑯𝒊𝒏𝒂 𝑲𝒉𝒂𝒏 (@realhinakhan)

---विज्ञापन---

म्यूकोसाइटिस पर हिना खान ने दिया अपडेट

हिना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी में जानकारी दी कि उनके म्यूकोसाइटिस में सुधार हो रहा है। उन्होंने लिखा-“मेरा म्यूकोसाइटिस काफी बेहतर है।” हालांकि इसके अलावा हिना को हर 10 मिनट में अपने चेहरे पर हॉट फ्लैशिज का सामना करना पड़ रहा है, जिससे उनका चेहरा भी लाल पड़ रहा है। इससे चेहरे पर काफी गर्मी लगती है। आपको बता दें ये कीमोथेरेपी, रेडिएशन और हार्मोन थेरेपी जैसे उपचारों का सामान्य लेकिन परेशान करने वाला साइड इफेक्ट है। ये लक्षण न सिर्फ शारीरिक बल्कि मानसिक रूप से भी थकाने वाले हो सकते हैं, जिससे आम जीवन जीना काफी मुश्किल हो जाता है।

हिना खान के मजबूत इरादे

गौरतलब है तमाम मुश्किलों के बाद भी हिना खान ने हार बिल्कुल भी नहीं मानी है, वो लगातार हर मुसीबत का एक स्माइल के साथ सामना कर रही हैं। हिना हाल ही में एकता कपूर के गणपति उत्सव में भी शामिल होने पहुंची थीं, जो कि कैंसर के बाद उनका पहला पब्लिक इवेंट था। हिना खान ऐसी हालत में भी सामान्य जीवन को जीने की हर कोशिश कर रही हैं जो वो कर सकती हैं।

हिना खान का कैंसर अपडेट

कुछ दिन पहले हिना खान ने अपने सभी फैंस को जानकारी दी है कि उनकी 4 कीमोथेरेपी पूरी हो चुकी हैं और अब बस 3 और कीमो सेशन और बचे हैं जो अभिनेत्री लेंगी। हिना लगातार अपने फैंस को अपने कैंसर की जर्नी के बारे में अपडेट कर रही हैं। हाल ही में हिना खान ने बॉलीवुड एक्ट्रेस महिमा चौधरी के साथ भी तस्वीर शेयर की। हिना ने बताया कि खुद कैंसर को हराने वालीं अभिनेत्री महिमा ने कैसे उन्हें पहले कीमोथेरेपी के दौरान काफी मदद की थी। हिना का हौसला बढ़ाने के लिए महिमा चौधरी उनसे मिलने अस्पताल आई थीं।

यह भी पढ़ें: The Traitors: Urfi Javed से Karan Kundrra तक, एक-एक कंटेस्टेंट का आया नाम, Bigg Boss 18 को देगा टक्कर

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Sep 13, 2024 07:38 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें