Trendingdiwali 2024Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024IND vs NZdiwali 2024

---विज्ञापन---

पाकिस्तान ही नहीं हिंदुस्तान में भी Heeramandi जैसी जगह, जहां बिकते हैं लड़कियों के जिस्म

Heeramandi, Jodhpur Ghans Mandi: हिंदुस्तान में भी है पाकिस्तान के जैसी 'हीरामंडी'। बस नाम का फर्क, जो नहीं बचा पाता मासूमों की जिंदगी।

Jodhpur Ghans Mandi। फोटो आभार- गूगल
Heeramandi, Jodhpur Ghans Mandi: मशहूर फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली इन दिनों अपनी आने वाली सीरीज 'हीरामंडी' को लेकर चर्चा में है। इस सीरीज में आपको पाकिस्तान की हीरामंडी की झलक देखने को मिलेगी। सीरीज में दिखाया जाएगा कि कैसे तवायफें प्यार, ताकत और आजादी की जंग से जूझ रही है। क्या आप जानते हैं कि ना सिर्फ पाकिस्तान बल्कि हिंदुस्तान में भी एक ऐसी ही जगह है, जिसका नाम 'घासमंडी' है। नाम भले ही 'घास' से जुड़ा हो, लेकिन इस 'मंडी' में लड़कियों के साथ जो सूलुक होता है, वो 'हीरामंडी' की तवायफों ये भी ज्यादा गंदा है। आइए जानते हैं इसके बारे में... यह भी पढ़ें- 65 की उम्र में एक्‍टर ने गुपचुप रचाई शादी, मह‍िला प्रेग्‍नेंट हुई तो द‍िया ‘धोखा’, अब देना पड़ा CINTAA से इस्‍तीफा

सभ्यता, संस्कृति नहीं रखती कोई मायने

हिंदुस्तान का वो राज्य जो अपनी सभ्यता, संस्कृति और विरासत के लिए जाना जाता है। क्या कोई सोच सकता है कि उस राज्य में भी जिस्मफरोशी का धंधा होता है? अगर इस पर आपका जवाब ना है, तो बिल्कुल गलत है। यहां सभ्यता, संस्कृति कोई मायने नहीं रखती। अगर कुछ मायने रखता है तो वो है महिलाओं के जिस्म का काला सौदा।

जिस्मफरोशी का काला धंधा

दरअसल, हम बात कर रहे हैं राजस्थान के जोधपुर की घासमंडी की। तवायफों के अड्डे पर जैसे लड़कियां अपनी अदाओं से लोगों को लुभाती थी। वैसे ही यहां कि लड़कियां भी करती हैं। शाम होते ही दरवाजे पर खड़ी होकर अपना शिकार तलाशती है और नौजवान फिसलते हुए हुस्नजाल में फंस जाते हैं। आज के टाइम में भी यहां जिस्मफरोशी का काला धंधा चल रहा है। [caption id="attachment_569524" align="alignnone" ] Jodhpur Ghans Mandi[/caption]

डरा-धमकाकर लूटने वाले कई गैंग

ये एक जैसी जगह है, जहां पर दिन में भी दिवाली की तरह चहल-पहल रहती है। अगर गलती से आपने एक बार यहां कदम रख लिया, तो शायद ही आपकी जेब में कुछ बचेगा। इतना ही नहीं बल्कि अगर आपने यहां आकर कुछ भी नहीं किया तो आपको ऐसे ही लूट लेंगे क्योंकि यहां डरा-धमकाकर लूटने वाले कई गैंग मौजूद है, जो किसी को भी आसानी से वापस नहीं जाने देते। इतना ही नहीं बल्कि शहर में कई सेक्स रैकेट भी यही से ऑपरेट किए जाते हैं। कुछ लोग जहां मजबूरी के चलते ये काम करते हैं, तो कुछ अपना व्यापार चलाने के लिए, लेकिन इन सबमें अगर कुछ धुमिल हो रहा है, तो वो है देश का नौजवान और वो मासूम लड़कियां जो मजबूरी में ये काम करती है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.