---विज्ञापन---

Haryanvi Viral Dance: RC Upadhyay का ये डांस वीडियो छुड़ा देगा आपके पसीने

Haryanvi Viral Dance: हरियाणवी डांसर आर.सी उपाध्याय (RC Upadhyay) जब-जब स्टेज पर आती हैं, तब-तब अपनी कमरतोड़ परफॉर्मेंस से फैंस के दिलों पर कहर बरपा देती हैं। इसी कड़ी में आर सी का एक डांस वीडियो (RC Upadhyay Dance Video) यूट्यूब पर खूब ट्रेंड कर रहा है। इस वीडियो में आर सी ने जबरदस्त कमरिया […]

Edited By : Rupali Jaiswal | Updated: Aug 17, 2022 17:22
Share :

Haryanvi Viral Dance: हरियाणवी डांसर आर.सी उपाध्याय (RC Upadhyay) जब-जब स्टेज पर आती हैं, तब-तब अपनी कमरतोड़ परफॉर्मेंस से फैंस के दिलों पर कहर बरपा देती हैं। इसी कड़ी में आर सी का एक डांस वीडियो (RC Upadhyay Dance Video) यूट्यूब पर खूब ट्रेंड कर रहा है। इस वीडियो में आर सी ने जबरदस्त कमरिया मटकाई है, जिसे देख वहां इकट्ठी भीड़ भी झूमने पर मजबूर हो गई है।

यूट्यूब पर ‘आर सी उपाध्याय (R.C Upadhyay)’ का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वो हरियाणवी गाने पर बेहतरीन लटके-झटके मारती दिखाई दे रही हैं। वहीं, मौके पर मौजूद लोगों की भीड़ जबरदस्त नोटों की बारिश कर रही है।

---विज्ञापन---

यहां देखें वीडियो-

---विज्ञापन---

‘आर सी उपाध्याय (R.C Upadhyay)’ के इस डांस वीडियो को Hansram Gurjar नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है। जिसे अबतक 3 लाख से ज्यादा व्यूज और 346 लाइक्स मिल चुके हैं।

HISTORY

Edited By

Rupali Jaiswal

First published on: Aug 17, 2022 05:22 PM
संबंधित खबरें