---विज्ञापन---

Haryanvi Dance Video: Muskan Baby का जलवा बरकरार, यूट्यूब पर फिर मचा गदर

Haryanvi Dance Video: हरियाणवी डांसर मुस्कान बेबी (Muskan Baby) के लटके-झटकों का जलवा ना सिर्फ रागिनी कार्यक्रमों में बल्कि यूट्यूब पर भी बखूबी बिखरा रहता है। डांसर के गदर डांस मूव्स और हसीन लटके-झटके फैंस के पसीने छुड़ाते देखे जाते हैं। इसी कड़ी में मुस्कान का लेटेस्ट डांस वीडियो (Muskan Baby Dance Video) भी इंटरनेट […]

Edited By : Rupali Jaiswal | Updated: Aug 7, 2022 20:03
Share :

Haryanvi Dance Video: हरियाणवी डांसर मुस्कान बेबी (Muskan Baby) के लटके-झटकों का जलवा ना सिर्फ रागिनी कार्यक्रमों में बल्कि यूट्यूब पर भी बखूबी बिखरा रहता है। डांसर के गदर डांस मूव्स और हसीन लटके-झटके फैंस के पसीने छुड़ाते देखे जाते हैं। इसी कड़ी में मुस्कान का लेटेस्ट डांस वीडियो (Muskan Baby Dance Video) भी इंटरनेट पर आते ही छा गया है।

मुस्कान बेबी की लेटेस्ट स्टेजतोड़ परफॉर्मेंस वाले वीडियो को Haryanvi DJ Thukma नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है। वीडियो को अबतक यूट्यूब पर तकरीबन 69 हजार व्यूज मिल चुके हैं। साथ ही लोग इसपर लाइक का बटन दबाकर कमेंट सेक्शन में प्यार बरसाते नजर आ रहे हैं।

---विज्ञापन---

यहां देखें वीडियो-

---विज्ञापन---

वीडियो में हरियाणवी डांसर मुस्कान बेबी (Haryanvi Dancer Muskan Baby) काले कलर का सलवार-कुर्ता पहन हरियाणवी गाने ‘तू कच्ची कली’ पर सॉलिड मूव्स दिखाकर फैंस के दिलों पर कहर बरपाती नजर आ रही हैं।

HISTORY

Edited By

Rupali Jaiswal

First published on: Aug 07, 2022 08:03 PM
संबंधित खबरें