TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

Babil Khan के ब्रेकडाउन वीडियो पर Harvardhan Rane ने दी सलाह, इंडस्ट्री के दोस्तों ने भी दिया साथ

बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर इरफान खान के बेटे बाबिल खान के इमोशनल वीडियो ने सभी को चौंका दिया। बाबिल के वीडियो पर तरह-तरह के रिएक्शन्स सामने आए। हालांकि परिवार की ओर से ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी करके मामले को शांत कराने की कोशिश की गई है लेकिन इसी बीच अब हर्षवर्धन राणे ने बाबिल को सलाह दी है।

Harvardhan Rane Reaction on Babil Khan Emotional Vide

बॉलीवुड के यंग एक्टर बाबिल खान बीते दिनों अपने एक इंस्टाग्राम वीडियो को लेकर चर्चा में आ गए, जिसमें उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री और कुछ को-एक्टर्स को लेकर खुलकर बातें की थीं। हालांकि ये वीडियो जल्द ही डिलीट कर दिया गया, लेकिन तब तक ये सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका था। इसी मामले पर अब एक्टर हर्षवर्धन राणे ने अपनी प्रतिक्रिया दी है, और बाबिल को जिंदगी और करियर को लेकर कुछ बेहद अहम सलाहें दी हैं।

हर्षवर्धन राणे ने दिया रिएक्शन

इंडस्ट्री में बिना किसी गॉडफादर के अपनी जगह बनाने वाले एक्टर हर्षवर्धन राणे ने बाबिल को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए मैसेज दिया है। उन्होंने लिखा कि बाबिल को एक्टिंग की विरासत जन्म से मिली है और उसे संजीदगी से लेना चाहिए। उन्होंने बाबिल को ये भी सलाह दी कि वो शराब और नशे से दूर रहें और बॉलीवुड की चमक-धमक वाली आफ्टरपार्टीज और इवेंट्स से दूरी बनाए रखें।

---विज्ञापन---

---विज्ञापन---

हर्षवर्धन राणे ने बाबिल को दिया मैसेज

हर्षवर्धन ने लिखा, 'प्रिय बाबिल, तुम्हारे अंदर अभिनय की एक दिव्य चिंगारी है, जिसे तुम्हारे पापा इरफान खान ने अपने काम से साबित किया। अब ये तुम्हारा कर्तव्य है कि तुम इस विरासत को और आगे ले जाओ। खुद को भटकने से बचाओ और अपनी ऊर्जा को केवल अपनी कला में लगाओ।'

दोस्तों से मिला बाबिल को सपोर्ट 

इस बयान के बाद फैंस और इंडस्ट्री के कई लोगों ने हर्षवर्धन के इस नजरिए की तारीफ की। बाबिल का हालिया वीडियो, जिसमें उन्होंने शनाया कपूर, अनन्या पांडे, अर्जुन कपूर और सिद्धांत चतुर्वेदी जैसे सितारों का नाम लिया था, दर्शकों के बीच कन्फ्यूजन और चिंता का विषय बन गया था। हालांकि बाबिल की टीम ने बाद में ये साफ किया कि उनका उद्देश्य इन कलाकारों की आलोचना नहीं, बल्कि सराहना करना था। उन्होंने कहा कि बाबिल इन सितारों की प्रतिभा का सम्मान करते हैं।

बताया जा रहा है कि बाबिल ने ये वीडियो मानसिक स्वास्थ्य और इंडस्ट्री में होने वाले दबाव को दिखाने के लिए बनाया था। हालांकि इसे ठीक से समझा नहीं गया और विवाद खड़ा हो गया। बाद में बाबिल ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट अस्थायी रूप से डिएक्टिवेट कर दिया था, लेकिन अब वो फिर से सोशल मीडिया पर एक्टिव हो चुके हैं।

बाबिल का फिल्मी करियर

इरफान खान के बेटे बाबिल ने अपनी शुरुआत फिल्म कला (2022) से की थी और हाल ही में वो फिल्म लॉगआउट में नजर आए थे। जहां एक ओर वो अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीतने की कोशिश कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर उनका बर्ताव कभी-कभी उन्हें विवादों में घसीट देता है।

अब देखना होगा कि हर्षवर्धन राणे की ये सलाह बाबिल की सोच और करियर को किस दिशा में ले जाती है। क्या बाबिल इस विरासत को सहेज पाएंगे या चमकती दुनिया की हलचल में खो जाएंगे।

यह भी पढ़ें: Raid 2 Vs The Bhootni BO Collection: वीकेंड पर छाया ‘रेड 2’ का जादू, जानें ‘भूतनी’ से कितनी आगे निकली फिल्म!


Topics:

---विज्ञापन---