TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

मावरा होकेन संग ‘सनम तेरी कसम’ के सीक्वल करने से हर्षवर्धन राणे ने किया इनकार, ऑपरेशन सिंदूर के बाद बड़ा फैसला

हर्षवर्धन राणे ने फैसला किया है कि अगर 'सनम तेरी कसम' के सीक्वल में पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन होंगी, तो वे फिल्म में काम नहीं करेंगे।

पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन और हर्षवर्धन राणे की पहली बॉलीवुड फिल्म 'सनम तेरी कसम' शुरू में बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा नहीं चली थी, लेकिन जब इसे दोबारा रिलीज किया गया, तो फिल्म को जबरदस्त सफलता मिली। तभी से फैंस इसके सीक्वल की मांग कर रहे हैं। लेकिन भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव की वजह से हर्षवर्धन राणे ने साफ कह दिया है कि अगर पहले वाली स्टारकास्ट दोबारा रखी गई, तो वे फिल्म का हिस्सा नहीं बनेंगे।

'अगर मावरा होकेन होंगी, तो मैं 'सनम तेरी कसम 2' नहीं करूंगा'

हर्षवर्धन ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, "मैं इस फिल्म के अनुभव के लिए शुक्रगुजार हूं, लेकिन आज की स्थिति को देखते हुए और अपने देश के बारे में कुछ टिप्पणियां पढ़ने के बाद मैंने यह फैसला किया है कि अगर फिल्म में पहले वाले कलाकारों को फिर से लिया गया, तो मैं उसमें काम नहीं करूंगा।"   यह बयान मावरा होकेन की उस पोस्ट के जवाब में आया है, जिसमें उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर पर भारत की आलोचना की थी। 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने जवाब में ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था। इसके बाद कुछ पाकिस्तानी कलाकारों ने भारत की कार्रवाई को "कायराना हमला" कहा। मावरा ने भी X पर लिखा, "मैं भारत के कायराना हमले की निंदा करती हूं... कई बेगुनाह लोग मारे गए हैं... अल्लाह हम सबकी हिफाजत करे... और सबको समझ दे...या अल्लाह हो या हाफिजो।" हर्षवर्धन की पोस्ट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर वायरल हो गई, जहां लोगों ने उनके फैसले की तारीफ की। एक यूजर ने लिखा, "एकता में ताकत है। सम्मान है इस फैसले में।" दूसरे ने लिखा, "राणे, आप बेस्ट हो। 'सनम तेरी कसम' आपकी एक्टिंग और म्यूजिक की वजह से चली थी, बाकी कास्ट का कोई खास रोल नहीं था।" एक और यूजर ने कहा, "हिम्मत वाला इंसान है! उस पर गर्व है!"

ऑपरेशन सिंदूर क्या है?

22 अप्रैल को पहलगाम में टूरिस्टों पर हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर नाम की एक सैन्य कार्रवाई शुरू की। यह हमला पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादी ठिकानों पर किया गया। भारतीय सेना ने 9 जगहों पर 24 सटीक हमले किए। इसके बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में और तनाव आ गया है।

सनम तेरी कसम फिल्म के बारे में

यह एक रोमांटिक फिल्म थी, जिसे राधिका राव और विनय सप्रू ने लिखा और डायरेक्ट किया था। दीपक मुकुट ने इसे प्रोड्यूस किया था। हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन की यह पहली हिंदी फिल्म थी। फिल्म में अनुराग सिन्हा, मनीष चौधरी, मुरली शर्मा और सुदेश बेरी भी थे। शुरुआत में फिल्म कुछ खास नहीं चली, लेकिन जब इसे फरवरी में दोबारा रिलीज किया गया, तो इसे लोगों ने खूब पसंद किया। दो दिनों में ही इसने पहले से ज्यादा कमाई कर ली। यह सबसे ज्यादा कमाने वाली री-रिलीज फिल्म बन गई और ₹53 करोड़ का कारोबार किया, जिसमें से ₹45 करोड़ सिर्फ री-रिलीज से आए। ये भी पढ़ें- Jiah Khan केस में Sooraj Pancholi ने क्या-क्या झेला? एक्टर ने खुद बताया      


Topics:

---विज्ञापन---