---विज्ञापन---

बीच परफॉर्मेंस Harrdy Sandhu के साथ 40 साल की महिला ने कर दी बेहद अश्लील हरकत, सन्न रह गए थे सिंगर

Harrdy Sandhu Molested During Performance: सिंगर हार्डी संधु ने रिवील किया है कि एक बार प्राइवेट वेडिंग में परफॉर्म करते हुए उनके साथ करीब 40 साल की फीमेल फैन ने घटिया हरकत की थी। अपने साथ हुई छेड़छाड़ पर अब सिंगर ने दर्द बयां किया है।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Oct 31, 2023 12:48
Share :
Harrdy Sandhu Molested During Performance
Image Credit: Instagram

Harrdy Sandhu Molested During Performance: पॉपुलर सिंगर हार्डी संधु (Harrdy Sandhu) की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है। उनकी आवाज पर लाखों लोग फिदा हैं। वहीं, जब बात फीमेल फैंस की आती है तो हार्डी संधु लड़कियों के बीच काफी पॉपुलर हैं। उनको लड़कियां बेहद पसंद करती हैं। लेकिन अब उनकी एक ऐसी ही फीमेल फैन का ओबसेशन उनके लिए डरावना सपना बन गया है। खुद सिंगर ने अब सरेआम उनके साथ हुए मोलेस्टेशन पर शॉकिंग खुलासा किया है। उन्होंने रिवील किया कि एक अधेड़ उम्र की औरत उनके साथ एक बार अश्लील हरकत कर गई थी।

यह भी पढ़ें: Anupamaa 31 October Episode Update: रोमिल को लगी पोर्न देखने की लत! अनुपमा के सामने आया उसका सच

---विज्ञापन---

प्राइवेट वेडिंग में हुई सिंगर संग गंदी हरकत

‘कोड नेम तिरंगा’ (Code Name: Tiranga) फेम एक्टर हार्डी संधु ने अब अपने एक इंटरव्यू में इस किस्से का जिक्र किया है। उन्होंने अपने साथ हुई इस छेड़छाड़ पर बात करते हुए बताया कि ये किस्सा करीब 2 साल पुराना है। जब वो किसी प्राइवेट वेडिंग पर परफॉर्म कर रहे थे तब उन्हें ये सब झेलना पड़ा। इसके बाद क्या हुआ उनका क्या रिएक्शन था सिंगर ने ये भी बताया है। दरअसल, एक प्राइवेट वेडिंग में उन्होंने लाइव शो किया था। उस वक्त उनके सामने करीब 40 की एक औरत थी और वो लगातार उनसे गुज़ारिश कर रही थी कि सिंगर उन्हें स्टेज पर बुला लें।

40 साल की महिला ने किया घिनौना काम

हालांकि, हार्डी उसे बार-बार ऐसा करने से मना करते रहे क्योंकि अगर वो उस महिला को स्टेज पर बुलाते तो बाकी फैंस भी उनसे यही डिमांड करते। ऐसे में शो के दौरान काफी मुश्किल हो जाती। लेकिन जब ये महिला नहीं मानी और अपनी जिद्द पर अड़ी रही तो सिंगर को उसे स्टेज पर बुलाना ही पड़ा। इसके बाद उसने फिर हार्डी संधु के साथ डांस करने की भी मांग की। सिंगर ने भी अपनी फैन को इसकी इजाजत दे दी। जिसके बाद हार्डी ने उस फैन से सवाल किया कि क्या अब वो खुश हैं? जिसपर उस फीमेल फैन ने एक और ख्वाहिश जाता दी।

सिंगर को महंगी पड़ी ये गलती

उस महिला ने फिर कहा कि क्या वो सिंगर को हग कर सकती है? हार्डी ने उन्हें इसकी भी परमिशन दे दी लेकिन ये उनकी एक बड़ी गलती साबित हुई। दरअसल, हग करते हुए ये अधेड़ उम्र की औरत सिंगर हार्डी संधु के कान को लिक करने लगी। अपने कान में उसके मुंह को फील कर सिंगर हैरान रह गए थे। उन्हें समझ ही नहीं आया कि इस पर वो कैसे रिएक्ट करें। लेकिन अब सिंगर सोचते हैं कि अगर ये सब उन्होंने किसी के साथ किया होता तो उनका क्या होता।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Oct 31, 2023 12:48 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें