TrendingVenezuelaimd weather forecastTrump

---विज्ञापन---

प्रियंका चोपड़ा के एक्स बॉयफ्रैंड हरमन बावेजा बने पिता, साशा रामचंदानी ने बेबी बॉय को दिया जन्म

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर हरमन बावेजा (Harman Baweja) की पत्नी साशा रामचंदानी (Sasha Ramchandani) ने एक बच्चे को जन्म दिया है। उन्होंने अपने घर में एक बेबी बॉय का स्वागत किया है। वहीं इस खबर के सामने आते ही उनके फैंस भी अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं और सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए उनको […]

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर हरमन बावेजा (Harman Baweja) की पत्नी साशा रामचंदानी (Sasha Ramchandani) ने एक बच्चे को जन्म दिया है। उन्होंने अपने घर में एक बेबी बॉय का स्वागत किया है। वहीं इस खबर के सामने आते ही उनके फैंस भी अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं और सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए उनको शुभकामनाएं दे रहे हैं।

जानें कब हुई थी प्रेगनेंट

साशा रामचंदानी ने इसी साल जुलाई में अपनी प्रेगनेंसी की खबर सबके साथ शेयर की थी। इस खबर से उनके फैंस काफी खुश हो गए थे और बेसब्री से इस दिन का इंतेजार कर रहे थे। वहीं जोड़े के घर में बच्चे की किलकारी को सुन फैंस काफी उत्सुक हैं। आपको बता दे कि हरमन बावेजा ने अभी तक बेटे का चेहरा नहीं दिखाया है और फैंस नन्हे मेहमान का चेहरा देखने के लिए बेताब हैं।

कब हुई ती दोनों की शादी

हरमन बावेजा और साशा रामचंदानी ने साल 2020 में चंडीगढ़ में सगाई की थी और दोनों ने 21 मार्च 2021 को सिख रीति-रिवाज से शादी की थी। इस शादी में उनके परिवार और करीबी दोस्त शामिल हुए थे। हरमन बावेजा बी-टाउन के एक ऐसे एक्टर हैं जिन्होंने 'लव स्टोरी 2050' और 'व्हाट्स योर राशि' जैसी हिट फिल्में देकर बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा चुके हैं। जबकि उनकी पत्नी साशा रामचंदानी 'बेटर बैलेंस्ड सेल्फ' नाम से एक इंस्टाग्राम पेज चलाती हैं, जो एक हेल्थ एंड वेलनेस पेज है।

पहली बार इस फिल्म में आए थे नजर

हरमन बावेजा ने साल 2008 में बॉलीवुड में डेब्यू किया था। उन्हें पहली बार फिल्म 'लव स्टोरी 2050' में देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा के साथ देखा गया था। इसके बाद उन्होंने फिल्म 'विक्ट्री' की लेकिन इस फिल्म को दर्शकों का प्यार नहीं मिल पाया। हरमन के चेहरे की तुलना बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन से भी की जाती है। भले ही वह सिनेमा में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए हो लेकिन आज भी वह अपने फैंस के पसंदीदा एक्टर हैं।


Topics:

---विज्ञापन---