TrendingIndigoBigg Boss 19Goa news

---विज्ञापन---

Harish Rai की अर्थी देख तड़प उठी बीवी, KGF फेम एक्टर के निधन से बेहाल बेटा

Harish Rai Last Rites: 'केजीएफ' फेम अभिनेता हरीश राय के निधन से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर है. हर कोई हरीश के निधन पर शोक जता रहा है. अभिनेता के अंतिम संस्कार में उनकी वाइफ और बेटे का बुरा हाल नजर आया.

Harish Rai. image credit- social media

Harish Rai Last Rites: 'केजीएफ' फेम अभिनेता हरीश राय का निधन हो गया है. हरीश राय कैंसर से जिंदगी की जंग हार गए हैं. हरीश के निधन से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर है और हर कोई उनके निधन पर दुख जता रहा है. साथ ही सभी हरीश की आत्मा की शांति के लिए दुआ कर रहे हैं. इस बीच हरीश राय के अंतिम संस्कार में उनकी वाइफ और बेटे का बेहद बुरा हाल नजर आया.

हरीश राय की लास्ट राइट में उनकी अर्थी को देख उनकी वाइफ तड़प उठी. एक पति को खोने का गम क्या होता है ये सिर्फ हरीश की वाइफ ही इस समय समझ सकती है. ना सिर्फ हरीश की वाइफ बल्कि उनके बेटे का भी बुरा हाल नजर आया. एक पिता को खोने का क्या गम होता है ये इस समय सिर्फ वही समझ सकते हैं. हरीश राय कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे. ज्यादा जानकारी के लिए दिए गए वीडियो को देख सकते हैं.

---विज्ञापन---

---विज्ञापन---


Topics:

---विज्ञापन---