---विज्ञापन---

रियल लाइफ में रोमांटिक हुए सेलेब्स, यूं किया पार्टनर को प्रपोज; फिल्मी हैं लव स्टोरियां

Happy Propose Day 2024: प्रपोज डे से पहले जानते हैं किस बॉलीवुड सेलिब्रिटी ने अपनी लेडी लव को कैसे प्रपोज किया। इस लिस्ट बॉलीवुड के रोमांस किंग से लेकर रणवीर सिंह तक का नाम शामिल है।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Feb 7, 2024 17:45
Share :
Happy Propose Day 2024
चलिए जानते हैं किस सेलिब्रिटी ने कैसे अपनी लेडी लव को कैसे प्रपोज किया

Happy Propose Day 2024: वैलेंटाइन वीक शुरू हो चुका है और हर तरफ आपको लव बर्ड्स दिखाई दे रहे होंगे। रोज डे से शुरुआत हो चुकी है और अब बारी है प्रपोज डे की। तो अपनी गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड को प्रपोज करने से पहले आप भी एक बार ये जान लीजिए कि आपके पसंदीदा सेलिब्रिटीज ने अपने पार्टनर को कैसे प्रपोज किया है। ताकि आप भी जब अपने पार्टनर को प्रपोज करें तो वो पूरी तरह से इंप्रेस हो जाएं और उनके पास हां कहने के अलावा कोई ऑप्शन न बचे। तो चलिए जानते हैं शाहरुख खान से लेकर रणबीर कपूर तक किस स्टार ने अपनी गर्लफ्रेंड को कैसे प्रपोज किया है।

यह भी पढ़ें: Esha Deol ने गुस्से में Bharat Takhtani को जड़ दिया था झन्नाटेदार तमाचा, क्या है वजह?

---विज्ञापन---

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन

अभिषेक ​(Abhishek Bachchan) और ऐश्वर्या (Aishwarya Rai Bachchan) के रिश्तों को लेकर काफी दिनों से कुछ अफवाहें उड़ रही हैं। हालांकि, ये कपल बार-बार साथ दिखकर या सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इन रूमर्स का खंडन कर रहा है। फिर भी लोग हैं कि ये मैंने को तैयार ही नहीं हैं कि इनके बीच सब कुछ ठीक है। लेकिन क्या आप जानते हैं जब इनकी लव स्टोरी शुरू हुई थी तो अभिषेक ने ऐश्वर्या को एक नकली अंगूठी देकर प्रपोज कर दिया था। दरअसल, कई फिल्मों में साथ काम करते हुए ये दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे थे। तभी अभिषेक फिल्म ‘गुरु’ में इस्तेमाल की गई एक अंगूठी लेकर ऐश्वर्या के पास पहुंचे और उनके सामने अपने प्यार का इजहार कर दिया। प्यार सच्चा होने की वजह से नकली अंगूठी के साथ भी ऐश्वर्या ने अभिषेक को हां कह दी।

शाहरुख खान और गौरी खान

बॉलीवुड के रोमांस किंग के नाम से मशहूर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की लव स्टोरी भी बेहद फिल्मी रही है। दिल्ली के एक क्लब में पार्टी के दौरान शाहरुख की नजर गौरी (Gauri Khan) पर पड़ी और पहली नजर में ही एक्टर को प्यार हो गया। तीसरी मुलाकात में उन्हें गौरी के घर का फोन नंबर मिला और फिर शुरू हुईं इनकी लॉन्ग ड्राइव्स। वहीं एक बार जब SRK गौरी को घर छोड़ने गए तो उन्होंने गौरी से शादी का सवाल कर दिया और बिना जवाब लिए ही वापिस लौट गए। इसके बाद दोनों में झगड़े हुए और गौरी- शाहरुख को बिना बताए ही दिल्ली से मुंबई आ गईं। बिना पता मालूम हुए शाहरुख अपने प्यार को ढूंढते हुए मुंबई आए और अक्सा बीच पर दोनों में इज़हार ए मोहब्बत हुआ। शाहरुख ने समुंदर किनारे गौरी को प्रपोज कर दिया।

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) अब शादीशुदा हैं और इनकी एक बेटी भी है। लेकिन शादी के बाद प्रपोजल स्टोरी सामने आई थी। शादी के कुछ महीनों के बाद आलिया भट्ट ने एक तस्वीर शेयर कर फैंस को बताया था कि रणबीर ने उन्हें शादी के लिए कैसे प्रपोज किया। जंगल सफारी के दौरान अचानक रणबीर ने घुटनों के बल बैठकर अपनी लेडी लव को अंगूठी पहना दी थी। ये आलिया के लिए एक बड़ा सरप्राइज था।

विक्की और कैटरीना

विक्की कौशल (Vicky  Kaushal) ने अपनी शादी से ठीक एक दिन पहले कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) को प्रोपोज किया था। इतना ही नहीं उन्हें खुलेआम धमकी मिली थी कि अगर उन्होंने अब भी कैटरीना को प्रोपोज किया तो पूरी जिंदगी उन्हें इस बात के ताने मिलेंगे और उन्हें इस बात के लिए तैयार रहना होगा। तब जाकर एक्टर ने कैटरीना के सामने अपने दिल की बात कही। फैमिली के डिनर पर पहुंचने से पहले विक्की ने कैटरीना को प्रपोज किया था।

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण 

शादी से 3 साल पहले जब रणवीर (Ranveer Singh) और दीपिका (Deepika Padukone) मालदीव छुट्टियां मनाने गए थे तब वो चुपके से आपने साथ अंगूठी ले गए थे। वो भी इस इरादे से की इस बार तो वो अपने दिल की बात कहकर ही रहेंगे। समुद्र के बीच में वो जब अकेले थे तब रणवीर ने दीपिका को अंगूठी दी और उनसे सवाल कर लिया। जिसके बाद एक्ट्रेस इमोशनल हो गईं और देखते ही देखते दोनों की सगाई हो गई।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Feb 07, 2024 05:45 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें