TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Happy Birthday Rajinikanth: 72 साल के हुए सुपरस्टार रजनीकांत, बर्थडे पर फैंस ने इस खास अंदाज में लुटाया प्यार

Happy Birthday Superstar Rajnikant: सुपरस्टार रजनीकांत (Rajnikant) आज, 12 दिसंबर को अपना 72वां जन्मदिन मना रहे हैं। बी-टाउन में तो उन्होंने अपने एक्टिंग से धूम मचाई ही है, लेकिन साउथ में उनके फैंस उन्हें भगवान की तरह पूजते हैं। वहीं इस खास दिन पर उनके फैंस और कई सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर उनको खूब […]

rajinikanth birthday
Happy Birthday Superstar Rajnikant: सुपरस्टार रजनीकांत (Rajnikant) आज, 12 दिसंबर को अपना 72वां जन्मदिन मना रहे हैं। बी-टाउन में तो उन्होंने अपने एक्टिंग से धूम मचाई ही है, लेकिन साउथ में उनके फैंस उन्हें भगवान की तरह पूजते हैं। वहीं इस खास दिन पर उनके फैंस और कई सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर उनको खूब शुभकामनाएं दी हैं।

फैंस ने ऐसे लुटाया प्यार

रजनीकांत को फिल्मी दुनिया में आए 40 साल से ज्यादा हो गए हैं। उन्होंने अपनी पहली फिल्म से ही फैंस के दिलों में अपनी एक अलग जगह बना ली थी और दिन-प्रतिदिन उनकी फैन फोलॉइंग बढ़ती ही जा रही है। फैंस के साथ-साथ उनके दोस्त एक्टर सुपरस्टार कमल हासन और उनके एक्स दमाद एक्टर धनुष ने भी विश किया है।

यहां देखें सबके पोस्ट

सुपरस्टार कमल हासन ने ट्विटर पर लिखा- 'मेरे प्यारे दोस्त सुपरस्टार रजनीकांत को जन्मदिन की बधाई। इस शुभ दिन पर आपको अपनी सफलता की यात्रा जारी रखने की शुभकामनाएं।' बहुमुखी अभिनेता धनुष ने भी ट्विटर का सहारा लेते हुए, 'हैप्पी बर्थडे थलाइवा" विश किया था।' दुलकर सलमान ने भी सोशल मीडिया पर उनको विश किया है। उन्होंने लिखा- 'हैप्पी बर्थडे सुपरस्टार #रजनीकांत सर! आप सबसे अच्छे हैं और हमें हमेशा के लिए प्रेरित करते रहें।'

फिल्म 'जेलर' में दिखेंगे

थलाइवर के वर्कफ्रंट पर एक नजर डालें तो वो जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म 'जेलर' में दिखेंगे। फिल्म में रजनीकांत मुथुवेल पांडियन की भूमिका निभाते नजर आएंगे, जैसा कि शीर्षक से पता चलता है। वहीं इस खास मौके पर स्टूडियो सन पिक्चर्स ने कहा है कि मुथुवेल पांडियन को आज उनके जन्मदिन पर 6 बजे फिल्म की एक झलक देखने को मिलेगी।

ये होंगे स्टार 

नेल्सन दिलीपकुमार (Nelson Dilipkumar) एक्शन कॉमेडी जेलर के लेखक और निर्देशक हैं। रजनीकांत के अलावा, फिल्म में शिव राजकुमार, राम्या कृष्णन, वसंत रवि, योगी बाबू और विनायकन का भी महत्वपूर्ण भूमिका में है। अनिरुद्ध रविचंदर ने साउंडट्रैक प्रदान किया, विजय कार्तिक कन्नन ने फोटोग्राफी को संभाला और आर निर्मल (R Nirmal) ने संपादन को संभाला। 2023 की गर्मियों में जेलर की रिलीज हो सकती है।


Topics:

---विज्ञापन---