TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

Happy Birthday Big B: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के जन्मदिन पर पीएम मोदी ने दी खास बधाई

नई दिल्ली: बॉलीवुड के शहशांह अमिताभ बच्चन का आज 80वां दिन है। इस दिन को उनके फैन्स धूमधाम से मनाते हैं। और ऐसा हो भी भला क्यों ना? उन्हें अभिनय जगत में सदी का महानायक जो कहा जाता है। आम से लेकर खास तक हर कोई उनके अभिनय का कायल है। अभी पढ़ें – Aamir Khan […]

Amitabh Bachhan and PM Modi
नई दिल्ली: बॉलीवुड के शहशांह अमिताभ बच्चन का आज 80वां दिन है। इस दिन को उनके फैन्स धूमधाम से मनाते हैं। और ऐसा हो भी भला क्यों ना? उन्हें अभिनय जगत में सदी का महानायक जो कहा जाता है। आम से लेकर खास तक हर कोई उनके अभिनय का कायल है। अभी पढ़ें Aamir Khan की ऐड फिल्म पर हिंदू भावनाओं को आहत करने का आरोप, विवेक अग्निहोत्री बोले- ‘ऐसी बकवास करते हैं.. बिग बी के जन्मदिन पर तमाम हस्तियों के साथ पीएम मोदी ने जन्मदिन की खास बधाई भेजी है। ट्विटर पर एक पोस्ट के जरिए पीएम ने अमिताभ बच्चन को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।   पीएम मोदी ने लिखा: अमिताभ बच्चन जी को 80वें जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। आप भारत की सबसे उल्लेखनीय फिल्मी हस्तियों में से एक हैं, जिन्होंने पीढ़ियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध और मनोरंजन किया है। आप लंबा और स्वस्थ जीवन व्यतीत करें। @SrBachchan अमिताभ बच्चन की झोली में ना जाने कितनी फिल्में और उपलब्धियां हैं। उन्होंने कई पुरस्कार और प्रशंसाएं अर्जित की हैं। उन्होंने पांच राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, 15 फिल्मफेयर पुरस्कार और अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोहों में कई पुरस्कार जीते हैं, और भारत सरकार ने उन्हें 1984 में पद्म श्री, 2001 में पद्म भूषण और 2015 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया। और, 2018 में, उन्होंने दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। अभी पढ़ें Bigg Boss 16: साजिद खान की एंट्री को लेकर नहीं थम रहा विवाद, महिला आयोग प्रमुख स्वाति मालिवाल ने उठाया ये कदम उनके 80वें जन्मदिन के मौके पर उनकी हालिया रिलीज 'गुडबाय' के टिकटों की कीमत 80 रुपये रखी गई है। 7 अक्टूबर को रिलीज हुई 'गुडबाय' भल्ला परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है। विकास बहल द्वारा निर्देशित फिल्म में रश्मिका मंदाना के साथ नीना गुप्ता भी हैं, जिन्होंने बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की। अभी पढ़ें – मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 


Topics: