TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

Hansika Motwani बिना सिंदूर, मंगलसूत्र पहने लाईं गणपति बप्पा, तलाक की अफवाहों को मिली हवा

Hansika Motwani Divorce Rumours: हंसिका मोटवानी ने गणपत्ति बप्पा का स्वागत किया, तो लोगों को उनके पति की कमी खलने लगी। एक्ट्रेस अकेले ही बप्पा की मूर्ति लेने पहुंची थीं।

बिना सिन्दूर और मंगलसूत्र पहने बप्पा की मूर्ति लेने आईं हंसिका मोटवानी। (Photo Credit- YouTube)

Hansika Motwani Divorce Rumours: पॉपुलर एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी की शादी को लेकर खबरों का बाजार गर्म चल रहा है। कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस पति का घर छोड़कर मायके में रह रही हैं और उनका तलाक होने वाला है। इसी बीच अब एक्ट्रेस को डाइवोर्स रूमर्स के बाद पहली बार स्पॉट किया गया है। वो गणपति बप्पा की मूर्ति लेने के लिए घर से बाहर निकलीं, तो फैंस ने कई सारी चीजें नोटिस कर लीं। एक्ट्रेस के साथ उनके पति सोहेल कथूरिया गणपति जी की मूर्ति लेने नहीं आए। एक्ट्रेस अकेले ही गणपति बप्पा को लेने पहुंचीं।

हंसिका मोटवानी मंगलवार रात बप्पा की मूर्ति लेने गणपति स्टॉल पहुंचीं, तो उनके चेहरे पर एक सूनापन दिखा। दरअसल, एक्ट्रेस ने ना तो मांग में सिंदूर लगाया और ना ही माथे पर बिंदी। उनके गले में मंगलसूत्र की कमी भी देखने को मिली। साथ ही चेहरे की रौनक भी गायब थी। एक्ट्रेस की उदासी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। हंसिका ने बप्पा की मूर्ति लेने से पहले अकेले ही सारे रीति रिवाज पूरे किए और पूजा करने के बाद मीडिया को इग्नोर करते हुए सीधा अपनी कार में बैठ गईं। अब ये सब देखकर उनकी तलाक की अफवाहें और भी तेज हो गई हैं।

---विज्ञापन---

---विज्ञापन---


Topics:

---विज्ञापन---