Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Guru Randhawa से पहले इन 3 स्टार्स के साथ हुए भयानक हादसे, एक के सेट पर तो हुआ था ब्लास्ट

Guru Randhawa Injured: मशहूर सिंगर गुरु रंधावा अस्पताल में हैं। उनके साथ सेट पर हादसा हो गया है। गुरु रंधावा से पहले हाल ही में 3 और सेलेब्स सेट पर घायल हो चुके हैं।

Guru Randhawa Sooraj Pancholi File Photo
Guru Randhawa Injured: मशहूर सिंगर और एक्टर गुरु रंधावा ने आज सोशल मीडिया पर अस्पताल से अपनी एक तस्वीर शेयर कर फैंस को चौंका दिया। सिंगर अस्पताल के बिस्तर पर हैं और काफी चोटिल दिख रहे हैं। उनके सिर और गर्दन पर चोट आई है और मुंह पर भी खरोचें दिखाई दे रही हैं। दरअसल, 'शौंकी सरदार' फिल्म के सेट पर स्टंट करते हुए गुरु रंधावा का ये हाल हो गया है। अब गुरु रंधावा के फैंस चिंता में हैं। वैसे हाल ही में उनकी तरह ही कुछ और एक्टर्स के साथ सेट पर हादसे हुए हैं।

Sooraj Pancholi

सूरज पंचोली को लेकर हाल ही में खुलासा हुआ था कि उनकी फिल्म ‘केसरी वीर: लीजेंड ऑफ सोमनाथ’ (Kesari Veer: Legend of Somnath) के सेट पर ब्लास्ट हो गया। इस दौरान एक्टर एक्शन सीक्वेंस शूट कर रहे थे। उन्हें ब्लास्ट और फायर के ऊपर से कूदना था। हालांकि, ब्लास्ट तय समय से पहले हो गया और बारूद की वजह से सूरज की जांघें और हैमस्ट्रिंग झुलस गईं। जिसके बाद 2 महीने बाद तक एक्टर का ट्रीटमेंट चलता रहा।

Archana Puran Singh

अर्चना पूरन सिंह ने एक वीडियो शेयर कर रिवील किया था कि फिल्म की शूटिंग करते हुए उनके साथ हादसा हो गया था। इसके बाद अर्चना को तुरंत सुरगरी करवानी पड़ी थी। उनके हाथ -पर अभी तक प्लास्टर बंधा हुआ है। अर्चना पूरन सिंह ने जो वीडियो शेयर किया था, उसमें उनकी चीख सुनकर सभी लोग डर गए थे। यह भी पढ़ें: क्या Munawar Faruqui फिर जाएंगे जेल? धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में FIR दर्ज

Akshay Kumar

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार को लेकर हाल ही में खुलासा हुआ था कि 'हाउसफुल 5' (Housefull 5) के सेट पर स्टंट करते हुए उनकी आंख में चोट लग गई थी। एक्टर को तुरंत मेडिकल टीम ने संभाला और उनका ट्रीटमेंट किया। इसके बाद अक्षय ने तुरंत शूटिंग भी शुरू कर दी थी।


Topics:

---विज्ञापन---