Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

गुरमीत-देबिना की पार्टी में ‘लाफ्टर शेफ्स 3’ के सितारों का लगा मेला, बेटी दिविशा के जन्मदिन का वीडियो वायरल

Gurmeet Choudhary-Debina Bonnerjee: गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी की बेटी दिविशा का बर्थडे वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस पार्टी में 'लाफ्टर शेफ्स 3' के सितारे भी नजर आए.

Gurmeet Choudhary-Debina Bonnerjee: टीवी के पावर कपल गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी ने हाल ही में अपनी बेटी दिविशा का तीसरा जन्मदिन मनाया. सोशल मीडिया पर दिविशा के बर्थडे पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस पार्टी में 'लाफ्टर शेफ्स 3' के सितारे भी नजर आए. ईशा सिंह, भारती सिंह और तेजस्वी प्रकाश की भी पार्टी में स्ट्रॉन्ग बॉन्डिंग देखने को मिली. देबिना और गुरमीत भी इस बार 'लाफ्टर शेफ्स' में कुकिंग का तड़का लगाते नजर आ रहे हैं.

दिविशा की इस बर्थडे पार्टी में भारती सिंह अपने बेटे गोला के साथ नजर आईं. गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी इस बर्थडे पार्टी में रेड कलर का आउटफिट पहने नजर आए. वहीं गुरमीत-देबिना के साथ-साथ उनकी दोनों बेटियां भी रेड कलर के आउटफिट में दिखाई दीं. बर्थडे गर्ल दिविशा ने अपनी क्यूटनेस से सोशल मीडिया यूजर्स का भी दिल जीत लिया. कपल ने अपनी नन्हीं लाडली का बर्थडे केक पैप्स के सामने कट किया. सोशल मीडिया पर गुरमीत-देबिना के परिवार का क्यूट वीडियो काफी वायरल हो रहा है. बता दें हाल ही में गुरमीत और देबिना 'पति-पत्नी और पंगा' में नजर आ रहे हैं.

---विज्ञापन---

---विज्ञापन---


Topics:

---विज्ञापन---