TrendingVladimir PutinIndigoAzam Khan

---विज्ञापन---

Gulmohar Trailer Release: उलझते रिश्तों के धागे खोलेगी मनोज वाजपेयी की फिल्म, ट्रेलर रिलीज

Manoj Bajpayee Gulmohar Trailer Release: फैमिली ड्रामे को पसंद करने वाले लोगों के लिए अब एक और वेब सीरीज ओटीटी पर दस्तक देने वाली है। हाल ही में मनोज बाजपेयी ने सोशल मीडिया पर गुलमोहर के ट्रेलर को रिलीज किया है। द फैमिली मैन वेब सीरीज के बाद अब मनोज बाजपेयी अपनी नई फिल्म के […]

Gulmohar Trailer Release
Manoj Bajpayee Gulmohar Trailer Release: फैमिली ड्रामे को पसंद करने वाले लोगों के लिए अब एक और वेब सीरीज ओटीटी पर दस्तक देने वाली है। हाल ही में मनोज बाजपेयी ने सोशल मीडिया पर गुलमोहर के ट्रेलर को रिलीज किया है। द फैमिली मैन वेब सीरीज के बाद अब मनोज बाजपेयी अपनी नई फिल्म के साथ ओटीटी पर हाजिर हैं, जो एक फैमिली ड्रामा है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसे खुद मनोज शेयर किया है। साथ ही मूवी गुलमोहर को भी OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा।

डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होगी स्ट्रीम

साथ ही फिल्म के ट्रेलर को शेयर करते हुए मनोज ने लिखा है कि मेरी बत्रा फैमिली आपको अपने परिवार के साथ स्वागत करती है। गुलमोहर 3 मार्च से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा और ट्रेलर की बात करें तो ये तीन जनरेशन के आपसी मतभेद की कहानी है, जो एक ही छत के नीचे रहते हैं। और पढ़िए अक्षय-नोरा की केमिस्ट्री ने इंटरनेट में लगा दी आग…आपने देखा क्या?

फिल्म की कहानी

परिवार में कलह का माहौल रहता है और हर छोटी बात पर कोई ना कोई खफा हो जाता है। इसके बाद शर्मिला पांडिचेरी जाने का मन बना लेती हैं और वहां पर एक छोटा सा घर ले लेती हैं और इसी के इर्दगिर्द फिल्म की पूरी कहानी है।

ढाई मिनट का है फिल्म का ट्रेलर

बतातें चलें कि फिल्म का ट्रेलर ढाई मिनट का है और पूरे ट्रेलर में घर के सभी सदस्य आपस में एक-दूसरे से बहस करते ही नजर आ रहे हैं। आपसी मतभेद और तालमेल के कारण कोई भी किसी को सम्मान नहीं देता। फिल्म में ये देखने वाली बात होगी कि आखिर कौन सी वो कड़ी सामने आती है, जो इस बिखरे पड़े परिवार को साथ में जोड़ने का काम करेगी। फिल्म में एक घर के अंदर रह रहे तीन पीढ़ियों के बीच के टॉक्सिक रिलेशनशिप्स को दिखाया जाएगा। और पढ़िएइस दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने उतरेगी ‘शाकुंतलम’, 3डी में रिलीज होगी फिल्म

3 मार्च से डिज्नी पल्स हॉटस्टार पर नजर आएगी फिल्म गुलमोहर 

इसके साथ ही फिल्म की कास्ट भी बहुत दिलचस्प है। गुलमोहर में मनोज बाजपेयी और शर्मिला टैगोर के अलावा दिग्गज एक्टर अमोल पालेकर भी नजर आने वाले हैं। इसके साथ ही फिल्म में एक्टर सूरज शर्मा भी अहम रोल निभाएंगे और फिल्म का निर्देशन राहुल वी चिट्टेला ने किया है। साथ ही उन्होंने अर्पिता मुखर्जी के साथ मिलकर इस मूवी का स्क्रीनप्ले लिखा है और अब फिल्म 3 मार्च से डिज्नी पल्स हॉटस्टार पर देखी जा सकेगी। और पढ़िएमनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 


Topics:

---विज्ञापन---