Govinda Reaction on Wife Allegations: पत्नी सुनीता अहूजा आए दिन विवादित बयान बाजी के चलते सुर्खियों में आती रहती हैं. उन्होंने कई बार अपने पति गोविंदा पर अफेयर का इल्जाम लगाया है. इस बार बॉलीवुड सुपरस्टार गोविंदा ने भी सभी आरोपों को लेकर खुलकर जवाब दिया है.
---विज्ञापन---
गोविंदा ने तोड़ी चुप्पी
गोविंदा ने कहा कि ‘मैंने हाल ही में ये महसूस किया है कि जब हम चुप रहते हैं तो या तो दूसरों को हम कमजोर नजर आते हैं या कई लोगों को ऐसा लगता है कि हम ही सबसे बड़ी समस्या है. इसलिए आज मैं इन सब बातों का जवाब दे रहा हूं. मुझे बताया गया कि मेरे परिवार के लोग अनजाने में इन सब में शामिल हो सकते हैं. उन्हें इस बात का एहसास ही नहीं होगा कि उन्हें एक बड़ी साजिश के शुरुआती फेज में इस्तेमाल किया जा रहा है.’
---विज्ञापन---
परिवार को बनाया जा रहा निशाना
गोविंदा ने दुख जताते हुए कहा कि 'वे कभी अपनी पत्नी या परिवार के खिलाफ कुछ नहीं बोलते. वे चाहते हैं कि लोग सच समझें.' उन्होंने यह भी जोड़ा कि 'वे कई फिल्में खुद ठुकरा चुके हैं, इसलिए वे रोते नहीं हैं. लेकिन अब परिवार की बात पर चुप नहीं रह सकते.'
यह भी पढ़ें: ‘धुरंधर 2’ को ब्लॉकबस्टर बनाने के लिए मेकर्स का मास्टर प्लान, सनी देओल और रहमान डकैत एक साथ आ रहे हैं
सुनिता ने लगाए आरोप
सुनीता ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा था कि '63 साल की उम्र में ऐसा व्यवहार नहीं करना चाहिए.' उन्होंने एक महिला का नाम भी इशारे में लिया और कहा कि वह गोविंदा को ब्लैकमेल कर रही है. लेकिन गोविंदा ने इन सब बातों को साजिश बताया है. वे कहते हैं कि यह सब उनकी इज्जत और परिवार को नुकसान पहुंचाने के लिए किया जा रहा है.
गोविंदा का दुख
एक समय पर गोविंदा अपने करियर के पीक पर थे. उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में इंडस्ट्री को दी हैं. कॉमेडी और डांस के किंग कहे जाने वाले गोविंदा आज अपनी ही पत्नी के लगाए हुए आरोपों के बीच घिरे हुए हैं, जिन्हें गोविंदा ने साजिश का नाम दिया है.
यह भी पढ़ें: SRK की ‘किंग’ की रिलीज डेट को लेकर फैंस को मिली खुशखबरी, मेकर्स ने दिया बड़ा हिंट