Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

‘पूजा कराने के 2 लाख लेते हैं…’, सुनीता आहूजा ने पुरोहित पंडित के खिलाफ दिया बयान, तो गोविंदा को मांगनी पड़ी माफी

सुनीता आहूजा अपने एक विवादित बयान की वजह से चर्चा में हैं. उन्होंने परिवार के पुरोहित पंडित मुकेश शुक्ला पर टिप्पणी की है, जिसके बाद गोविंदा का सामने आकर माफी मांगनी पड़ी है. कई लोगों ने उनके बयान को प्रसिद्ध ज्योतिषी के प्रति अपमानजनक माना है.

गोविंदा और सुनीता आहूजा. (File photo)

गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा अक्सर अपने किसी ना किसी बयानों की वजह से चर्चा में रहती हैं. बीते कुछ महीनों से वह अपने बयानों की वजह से वह गोविंदा के साथ तलाक की खबरों को लेकर हेडलाइन्स में थीं. इसके बाद चर्चा शुरू हो गई थी कि गोविंदा किसी मराठी अभिनेत्री के साथ रिलेशनशिप में हैं. इन अफवाहों के बीच सुनीता ने गोविंदा के पूजा-पाठ और धार्मिक अनुष्ठानों पर बयान दिया है. इसमें उन्होंने खुलासा किया कि गोविंदा के परिवार के पुरोहित पूजा पाठ कराने के लिए 2 लाख रुपये लेते हैं. जबकि वह कहती हैं कि पूजा-पाठ खुद से करना चाहिए. इसी मामले को लेकर अब अभिनेता गोविंदा ने माफी मांगी है.

सुनीता आहूजा के बयान के बाद गोविंदा ने 4 नवंबर यानी कि बीते दिन ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया. इसमें उन्होंने कहा कि आदरणीय पंडित मुकेश शुक्ला योग्य, प्रमाणिक और बड़े गुणी व्यक्ति हैं. एक्टर का मानना है कि वह यज्ञ-विधि और प्रयोग की गहन समझ रखने वाले ऐसे चुनिंदा लोग और परिवार उत्तर प्रदेश में बहुत कम हैं. गोविंदा को लगता है कि पुरोहित पंडित और उनका परिवार उसी में से एक है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: 62 की उम्र में जावेद जाफरी का जबरदस्त डांस, ‘दे दे प्यार दे 2’ में बाप-बेटी की जोड़ी ने 2 मिनट में उड़ाया गर्दा

---विज्ञापन---

गोविंदा ने सुनीता के बयान का किया खंडन

यही नहीं, गोविंदा आगे कहते हैं कि पंडित मुकेश शुक्ला के पिताजी जटाधारी से उनका घर-परिवार कई सालों से जुड़ा हुआ है. अंत में उन्होंने इसमें पत्नी सुनीता आहूजा के बयान का जिक्र किया और कहा कि उनकी पत्नी सुनीता आहूजा ने उन्हें कुछ अपशब्द कहे, इसके लिए उन्होंने माफी मांगी और सुनीता के बयानों का खंडन भी किया. गोविंदा ने कहा कि पंडित मुकेश और उनका परिवार एक्टर के मुश्किल समय में उनके साथ रहा. अभिनेता उनका बहुत सम्मान करते हैं.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 में प्रणित मोरे के बाद घरवालों को मिला नया कैप्टन, पहले भी सत्ता संभाल चुका ये कंटेस्टेंट

पुरोहित पंडित को लेकर क्या बोली थीं सुनीता आहूजा?

अब अगर सुनीता आहूजा के बयानों की बात की जाए तो उन्होंने हाल ही में पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में शिरकत की थी. इस दौरान उन्होंने काफी कुछ शेयर किया. कई अफवाहों का भी खंडन किया. इसी बातचीत में पारस ने उनसे कहा कि हर ज्योतिषी सही नहीं होता है. तो इस पर सुनीता ने जवाब में अपने घर के पुजारी का जिक्र किया. उन्होंने बताया कि उनके घर में भी एक गोविंदा के पुजारी हैं. वो पूजा करवाते हैं और दो लाख रुपये लेते हैं. सुनीता कहती हैं कि खुद पूजा करनी चाहिए. उनका मानना है कि पंडित की कराई पूजा से कुछ नहीं होता है.

यही नहीं, सुनीता आहूजा ने ये भी कहा कि भगवान आपके अपने हाथों से की गई पूजा को स्वीकार करते हैं. उनका कहना है कि वह किसी को पैसे देकर भक्ति नहीं करती हैं. डरने वाला ही डरता है.

यह भी पढ़ें: Baahubali The Epic ने 5 दिनों में तोड़े 5 फिल्मों के रिकॉर्ड, Thamma का भी जान लें वर्ल्डवाइड कलेक्शन


Topics:

---विज्ञापन---