Trendingvande mataramIndigoBigg Boss 19

---विज्ञापन---

आखिरी वक्त तक काम करते रहे Govardhan Asrani, अक्षय के साथ दो फिल्मों में आएंगे नजर

Govardhan Asrani: दिग्गज अभिनेता गोवर्धन असरानी के निधन से पूरे देश में शोक की लहर है. दिवाली के मौके पर अभिनेता ने दुनिया को अलविदा कह दिया. हालांकि, असरानी की दो फिल्में साल 2026 में आएंगी.

Govardhan Asrani. image credit- social media

Govardhan Asrani: दिग्गज अभिनेता गोवर्धन असरानी अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं. दिवाली के मौके पर फिल्म इंडस्ट्री में मातम पसर गया और असरानी हमेशा के लिए इस दुनिया को छोड़ गए. जैसे ही ये खबर आई पूरे देश में शोक की लहर छा गई. एक तरफ दिवाली के जश्न की खुशियां और दूसरी ओर असरानी के निधन का दुख, लोगों के दिलों को चीर गया. भले ही असरानी अब इन दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उन्होंने अपने आखिरी वक्त में भी काम किया.

असरानी ने अक्षय कुमार संग दो फिल्मों की शूटिंग की है. हालांकि, ये दोनों ही फिल्में साल 2026 में आएंगी. असरानी को सांस लेने में दिक्कत थी और कुछ दिन पहले इसी वजह से उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया था, लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था और दिवाली के मौके पर उनका निधन हो गया. ज्यादा जानकारी के लिए दिए गए वीडियो को देख सकते हैं.

---विज्ञापन---

---विज्ञापन---


Topics:

---विज्ञापन---