---विज्ञापन---

फिल्म इंडस्ट्री में फिर छाया मातम, Saif Ali Khan की फिल्म के प्रोड्यूसर का निधन

Go Goa Gone Producer Mukesh Udeshi Passes Away: फिल्म इंडस्ट्री से एक बार फिर दुखद खबर सामने आ रही है। फिल्म ‘गो गोवा गोन’ (Go Goa Gone) और ‘एक विलेन’ (Ek Villain) के प्रोड्यूसर मुकेश उदेशी (Mukesh Udeshi) का निधन हो गया है। मुकेश के निधन से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर है। हर […]

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Sep 12, 2023 19:04
Share :
Go Goa Gone Producer Mukesh Udeshi Passes Away
Go Goa Gone Producer Mukesh Udeshi Passes Away

Go Goa Gone Producer Mukesh Udeshi Passes Away: फिल्म इंडस्ट्री से एक बार फिर दुखद खबर सामने आ रही है। फिल्म ‘गो गोवा गोन’ (Go Goa Gone) और ‘एक विलेन’ (Ek Villain) के प्रोड्यूसर मुकेश उदेशी (Mukesh Udeshi) का निधन हो गया है।

मुकेश के निधन से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर है। हर कोई उनके निधन पर दुखी नजर आ रहा है। उनके निधन से फैंस को भी बड़ा झटका लगा है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- ED ऑफिस में दिखीं Nusrat Jahan; एक्ट्रेस से कई घंटे पूछताछ, करोड़ों की धोखाधड़ी का मामला

मुकेश के पास है 37 सालों का बेहद शानदार अनुभव

बता दें कि मुकेश उदेशी ने अपने करियर में कई शानदार फिल्में दी हैं। मुकेश ने फिल्म निर्माण और विदेशों में फिल्म शूटिंग की है और उनके पास 37 सालों का बेहद शानदार अनुभव है।

---विज्ञापन---

लिस्ट में बॉलीवुड की कई फिल्में शामिल

बॉलीवुड फिल्मों को प्रोड्यूस करने की बात हो तो इस लिस्ट में गो गोवा गोन, द विलेन और कलकत्ता मेल जैसी फिल्में शामिल है। मुकेश की फिल्में फैंस को बेहद पसंद आती है और दर्शको उनकी जमकर तारीफ भी करते हैं।

चेन्नई में किडनी ट्रांसप्लांट की तैयारी कर रहे थे मुकेश 

वहीं, प्रोड्यूसर मुकेश उदेशी के बारे में बात करते हुए वरिष्ठ निर्माता प्रवेश सिप्पी का कहना है कि वो चेन्नई में किडनी ट्रांसप्लांट की तैयारी कर रहे थे, जहां अल्लू अरविंद उनकी देखभाल कर रहे थे, लेकिन ऑपरेशन होने से कुछ दिन पहले ही उनका निधन हो गया। मुकेश उदेशी ज्यादातर बॉलीवुड फिल्मों के लाइन प्रोड्यूसर भी रहे हैं, जिनकी शूटिंग मॉरीशस में हुई थी।

11 सितंबर की रात हुआ मुकेश का निधन

रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया जा रहा है कि बीती रात यानी 11 सितंबर की रात को मुकेश उदेशी का निधन हो गया। जैसे ही निर्माता के निधन की खबर सामने आई तो हर कोई उनके निधन पर दुख जाहिर कर रहा है। मुकेश के जाने से फिल्म इंडस्ट्री को बड़ा नुकसान हुआ है। इस खबर से सभी शोक में है।

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Sep 12, 2023 05:36 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें