---विज्ञापन---

पोंछा लगाया, झूठी प्लेट धोई, गाड़ी धोईं तो कभी अखबार बांटे, जानें कौन है यह हिट नायक, सुपरहिट गायक?

Gippy Grewal: सक्सेस के लिए कभी साफ की गाड़ियां तो कभी साफ की प्लेटें। सफलता पाने के लिए इस सुपरस्टार ने की खूब मेहनत। आइए जानते हैं कि आखिर कौन हैं ये बड़ा चेहरा?

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Feb 18, 2024 14:23
Share :
Gippy Grewal
Gippy Grewal, Image credit- instagram

Gippy Grewal: कोई भी इंसान हो लाइफ में सक्सेस पाने के लिए वो जी तोड़ मेहनत करता है। सभी अपनी लाइफ में सफल होना चाहते हैं फिर चाहे कोई आम इंसान हो या कोई बड़ा सितारा। हर कोई अपनी मेहनत और लग्न के दम पर ही सफल होता है। आज हम आपको एक ऐसे ही सुपरस्टार के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अपनी लाइफ में सक्सेस के लिए ना सिर्फ सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी की बल्कि कार भी साफ की। आइए आपको बताते हैं कि आखिर वो कौन हैं?

 

---विज्ञापन---
View this post on Instagram

 

A post shared by 𝗚𝗶𝗽𝗽𝘆 𝗚𝗿𝗲𝘄𝗮𝗹 (@gippygrewal)

---विज्ञापन---

सुपरस्टार एक्टर, सिंगर और निर्माता

दरअसल, हम बात कर रहे हैं मशहूर पंजाबी सिंगर गिप्पी ग्रेवाल की। जी हां बिना किसी गॉडफादर के गिप्पी ग्रेवाल ने इंडस्ट्री में वो मुकाम हासिल किया है, जो बहुत कम लोगों को मिलता है, लेकिन इतना फेम और शोहरत उन्हें ऐसे ही नहीं मिला है। इसके लिए गिप्पी ने बेहद मेहनत की है। आज भले ही गिप्पी ग्रेवाल एक सुपरस्टार एक्टर, सिंगर और निर्माता हों, लेकिन इसके लिए उन्होंने बहुत संघर्ष किया है।

यह भी पढ़ें- कभी क्लास से निकाला तो कभी बनीं सबसे ज्यादा फीस लेने वाली सिंगर, Usha Uthup बोलीं- मैं ही आइटम गर्ल

पत्नी के साथ कनाड़ा में करते थे मेहनत

जी हां, एक टाइम ऐसा भी था कि जब गिप्पी ग्रेवाल अपनी पत्नी के साथ कनाड़ा में तो रहते थे, लेकिन उस टाइम वो पैसे कमाने के लिए एक-दो नहीं बल्कि तीन नौकरियां करते थे। मैशेबल संग एक इंटरव्यू में गिप्पी ने बताया था कि जब वो तीन नौकरियां करते थे, तो पहले वो सुबह अखबार बांटते थे, फिर मैं कारखाने में जाकर पूरे आठ से नौ घंटे तक काम करते थे (जहां पर उन्हें संगमरमर जैसी सामग्री की ईंटें बनानी होती थी) और इसके बाद वो अपनी पत्नी के साथ क्रिस्टल मॉल के फूड कोर्ट में सफाई (पोंछा लगाना और प्लेट साफ करना) का काम करते थे।

मैं अपने काम को बेहद ईमानदारी से करता हूं- गिप्पी

इसके आगे गिप्पी ने कहा कि जब मैं अपने दिन के कामों में बिजी होता था तो उस टाइम मेरी पत्नी सबवे में सैंडविच बनाती थी, लेकिन बाकी काम हम साथ में करते थे। गिप्पी ने कहा कि ये सब करने में उन्हे मजा आता था। उन्होंने बताया कि जब वो कनाड़ा में वेटर का काम करते थे तो उन्हें महज 6500 रुपये मिलते थे। गिप्पी ने बताया कि मैंने दिल्ली में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में भी काम किया है। इतना ही बल्कि मैंने गाड़ियां भी साफ की है और मुझे इसमें कोई शर्म नहीं है और मैं अपने काम को बेहद ईमानदारी से करता हूं।

पंजाबी इंडस्ट्री का बड़ा चेहरा गिप्पी ग्रेवाल

बता दें कि अब गिप्पी ग्रेवाल एक मशहूर चेहरा बन चुके हैं और उनकी बड़ी फैन फॉलोइंग है। आज वो पंजाबी सिनेमा के सुपरस्टार के रूप में नजर आते हैं। इतना ही नहीं बल्कि कथित तौर पर गिप्पी एक फिल्म के लिए 5 करोड़ रुपये तक बतौर फीस लेते हैं और इसी के साथ वो पंजाबी इंडस्ट्री के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर भी हैं।

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Feb 18, 2024 02:23 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें