Sunny Deol Blockbuster Movies: बॉलीवुड के एंग्री यंग मैन कहे जाने वाले सनी देओल (Sunny Deol) ने अपने करियर की शुरुआस साल 1983 से 'बेताब' फिल्म से की थी। सनी की पहली फिल्म ही बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुई थी। इसके बाद एक्टर ने कई फिल्मों में काम किया, जिनमें से कुछ हिट रहीं तो कुछ ब्लॉकबस्टर साबित हुई। सनी देओल की कई फिल्मों मे बॉक्स ऑफिस पर हफ्ते भर के अंदर ही कमाई के कई रिकॉर्ड्स भी तोड़े। इन फिल्मों में एक गबज का संयोग भी रहा है, जो हैरान कर देने वाला है और वो ये कि सनी देओल की जिन फिल्मों में रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है उनके नाम 'G' अक्षर से शुरू होता है।
सनी देओल (Sunny Deol Movies) इन दिनों अपनी फिल्म 'गदर 2' (Gadar 2) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। फिल्म अपनी रिलीज के हफ्ते भर के अंदर ही 250 करोड़ रुपये के आंकड़े के करीब पहुंच चुकी है। फिल्म ने अपनी रिलीज के 4 दिनों के अंदर ही 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था। वहीं इस हफ्ते 300 का आंकड़ा पर कर सकती है।
[caption id="" align="alignnone" ] Gadar: Ek Prem Katha (Credit - Google)[/caption]
साल 1990 में रिलीज हुई सनी देओल की फिल्म 'घायल' ने ही एक्टर को रातों-रात स्टार बना दिया था। इस फिल्म से उनका नाम एंग्री यंग मैन पड़ा। फिल्म में एक्टर अभिनय और एक्शन से उनके करियर को नई दिशा दी। राजकुमार संतोषी के निर्देशन में बनी इस फिल्म का बजट 2.5 करोड़ था, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 88 करोड़ की कमाई की थी।
[caption id="" align="alignnone" ] Ghatak (Credit - Google)[/caption]
घातक (Ghatak)
इसके बाद साल 1996 में रिलीज हुई राजकुमार संतोषी के ही निर्देशन में बनी 'घातक' ने भी बॉक्स ऑफिस पर कोहराम मचा दिया था। इस फिल्म ने अपने एक्शन और डायलॉग्स से बॉक्स ऑफिस को हिल डाला था। फिल्म के डायलॉग्स इतने फेमस हुए कि आज भी मीम्स में उनका इस्तेमाल होता है। फिल्म में सनी का नाम काशी नाथ था। 6 कोरड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 84 करोड़ की कमाई की थी।
इन फिल्मों ने भी हिला बॉक्स ऑफिस
सनी देओल (Sunny Deol) की इन फिल्मों के अलावा नरसिम्हा, दामिनी, डर, जीत, चालबाज, यमला पगला दीवाना, इंडियन, चुप जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया है, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है।