Photos Viral: पिंक सूट और लंबा घूंघट ओढ़ नंगे पैर लालबागचा राजा के दरबार में URFI JAVED
Uorfi Javed at Lalbaugcha Raja
Uorfi Javed at Lalbaugcha Raja: उर्फी जावेद किसी भी लुक में सामने आ जाए वो चर्चा में आ ही जाता है। हाल ही में उर्फी जावेद (Uorfi Javed) को मुंबई के लालबागचा राजा के मंदिर में स्पॉट किया गया।
बी-टाउन के सेलिब्रिटीज गणेश भक्ति में डूबे नजर आ रहे हैं। इस बीच अब उर्फी जावेद भी लालबागचा राजा का आशीर्वाद लेने गई हैं। वहीं, अब सोशल मीडिया पर उर्फी का नया लुक वायरल हो रहा है। साथ ही फैंस भी इस पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Parineeti-Raghav Wedding: शादी में काफी टाइट होगी सिक्योरिटी, फोन होगा इस्तेमाल लेकिन शर्तों के साथ
लालबागचा राजा के दर्शन करने पहुंची उर्फी जावेद
अक्सर अपने लुक से लाइमलाइट में रहने वाली उर्फी जावेद को हाल ही में लालबागचा राजा के दर्शन करने गई। इस दौरान उर्फी बेबी पिंर कलर के आउटफिट में नजर आई। नंगे पांव उर्फी लालबागचा राजा का आशीर्वाद लेने पहुंची और गणपति बप्पा की भक्ति में लीन दिखीं। इस बार उर्फी जावेद ने ट्रेडिशनल आउफिट पहना था, जिसमें वो बेहद सुंदर नजर आ रही थी। हर बार की तरह ही एक्ट्रेस के लुक ने इस बार भी अपना ध्यान खींचा।
ट्रेडिशनल लुक में दिखीं उर्फी
बता दें कि लालबागचा राजा के दर्शन करने गई उर्फी ने इस बार अपने ट्रेडिशनल लुक को लंबे घूंघट के साथ पूरा किया। साथ ही उन्होंने ग्लॉसी मेकअप और हेयर बन भी किया हुआ था, जिसमें वो बेहद सुंदर लग रही थी। फैंस को उर्फी का ये लुक बेहद पसंद आया और यूजर्स उनकी खूब तारीफ भी कर रहे हैं।
एक यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा कि आप बहुत सुंदर लग रही हो। वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा कि बहुत सुंदर। तीसरे यूजर ने हॉर्ट इमोजी शेयर किया है। इस तरह के कमेंट्स यूजर्स अब उर्फी के वीडियो पर कर रहे हैं।
उर्फी जावेद का करियर
इसके साथ ही अगर उर्फी जावेद के करियर की बात करें तो उन्होंने कई टीवी शोज में साइड रोल किए हैं, जिसमें 'ये रिश्ता क्या कहलाता है', 'कसौटी जिंदगी की 2', 'बेपनाह' और 'मेरी दुर्गा' जैसे नाम शामिल है। उर्फी आखिरी बार स्प्लिट्सविला सीजन 14 में नजर आई थी।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.