---विज्ञापन---

Ganesh Chaturthi 2022: इन सेलेब्स ने दी फैंस को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं

गणेश चतुर्थी 2022: भगवान गणेश के जन्म का प्रतीक यानी गणेश चतुर्थी का त्योहार इस वक्त देशभर में धूम-धाम से मनाया जा रहा है। इस वर्ष यह पर्व 31 अगस्त को पड़ रहा है और हर तरफ उत्सव पूरे जोरों पर शुरू हो गया है। गणेश चतुर्थी बी-टाउन के सेलेब्स का सभी सबसे पसंदीदा त्योहार […]

Edited By : Ritu Shaw | Updated: Aug 31, 2022 16:42
Share :

गणेश चतुर्थी 2022: भगवान गणेश के जन्म का प्रतीक यानी गणेश चतुर्थी का त्योहार इस वक्त देशभर में धूम-धाम से मनाया जा रहा है। इस वर्ष यह पर्व 31 अगस्त को पड़ रहा है और हर तरफ उत्सव पूरे जोरों पर शुरू हो गया है। गणेश चतुर्थी बी-टाउन के सेलेब्स का सभी सबसे पसंदीदा त्योहार है। तमाम सितारे इस त्योहार को पूरे उत्साह के साथ मनाते हैं।

अभी पढ़ें Filmfare Awards 2022: रेड कार्पेट पर विक्की कौशल ने गाया पत्नी कैटरीना का ये गाना

---विज्ञापन---

हर साल की तरह इस साल भी अक्षय कुमार, कार्तिक आर्यन, जूनियर एनटीआर, और अमिताभ बच्चन समेत कई सेलेब्स ने इस शुभ दिन पर अपने प्रशंसकों को शुभकामनाएं देने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया है। आइए एक नजर डालते हैं इनके पोस्ट्स पर।

संजय दत्त

---विज्ञापन---

संजय दत्त ने अपने सोशल मीडिया पर त्योहार की शुभकामनाएं देते हुए एक पोस्ट साझा किया। पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “सभी को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं! बप्पा आपके लिए केवल अच्छी किस्मत और समृद्धि लाएं! #GanapatiBappaMorya।”

अक्षय कुमार

रक्षा बंधन अभिनेता ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर प्रशंसकों को शुभकामनाएं दी। उनके ट्वीट में लिखा था, “गणेश चतुर्थी पर आपको और आपके परिवार को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। हम सभी पर गणपति बप्पा का आशीर्वाद बरसता रहे।”

कार्तिक आर्यन

भूल भुलैया 2 अभिनेता मुंबई में लोकप्रिय लाल बाग चा राजा से आशीर्वाद लेने गए और अपनी यात्रा की झलकियां साझा कीं। उन्होंने इस अवसर पर अपने प्रशंसकों को शुभकामनाएं भी दी। उनके कैप्शन में लिखा था, “गणपति बप्पा मोरया !!! #LalBaugchaRaja के आपके पहले दर्शन पाकर धन्य हो गया। इसे जीवन बदलने वाला वर्ष बनाने के लिए धन्यवाद बप्पा और आशा करता हूं कि आप आएंगे भी मेरी सारी मन्नते ऐसे ही पूरी करते रहें।”

कुणाल खेमू

कुणाल अपनी पत्नी सोहा अली खान और बेटी इनाया के साथ आशीर्वाद लेने गणपति पंडाल गए। कुणाल ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर फैंस को इस मौके पर शुभकामनाएं दीं। वीडियो को कैप्शन दिया “सभी को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं। भगवान गणेश आप सभी के जीवन में सुख, शांति और प्रकाश लाए गणपति बप्पा मोरिया। #happyganeshchaturthi।”

जूनियर एनटीआर

दक्षिण के सुपरस्टार ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस अवसर पर अपनी मूल भाषा और अंग्रेजी दोनों में शुभकामनाएं दीं। उनकी पोस्ट में लिखा है, “सभी को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं!”।

अभिषेक बच्चन

जूनियर बच्चन ने भी फैंस को शुभकामनाएं दी। उन्होंने एक पोस्ट शेयर किया और इसे कैप्शन दिया, “गणपति बप्पा मोरया (गणपति बप्पा मोरया)”

करीना कपूर

करीना कपूर ने भी अपनी इंस्टा स्टोपी पर बप्पा की एक तस्वीर साझा की, जिसमें लिखा है, ‘शुभ गणेश चतुर्थी’

अभी पढ़ें सलमान खान की बहन अर्पिता शर्मा ने किया बप्पा का स्वागत, परिवार हुआ शामिल

सोनम कपूर

India Tv - Sonam Kapoor's Instagram story

नई नई माँ बनीं, सोनम कपूर के लिए यह बहुत ही खास समय है, क्योंकि यह उनके छोटे राजकुमार की ये पहली गणेश चतुर्थी है। प्रशंसकों को हार्दिक शुभकामनाएं देने के लिए अभिनेत्री ने सोशल मीडिया का सहारा लिया।

अभी पढ़ें – मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 

Click Here – News 24 APP अभी download करें

HISTORY

Edited By

Ritu Shaw

First published on: Aug 31, 2022 02:40 PM
संबंधित खबरें