सोनी लिव की सीरीज ‘कॉलेज रोमांस’ में बग्गा के चुलबुले किरदार से दिल जीतने वाले एक्टर गगन अरोड़ा इस बार एकदम अलग और डरावने अवतार में नजर आ रहे हैं। उनकी नई वेब सीरीज ‘खौफ’ में उनका निभाया किरदार न सिर्फ दर्शकों को झकझोर रहा है, बल्कि खुद गगन पर भी इसका गहरा असर पड़ा है। इस सीरीज के बाद गगन ने अपनी मानसिक स्थिति को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है।
एक्टर ने किया चौंकाने वाला खुलासा
गगन अरोड़ा ने एक इंटरव्यू में बताया कि ‘खौफ’ की शूटिंग के दौरान उन्होंने जो किरदार निभाया, वो इतना गहरा और डार्क था कि उससे बाहर निकलना उनके लिए बेहद मुश्किल हो गया। उन्होंने बताया कि इस किरदार की मानसिकता को निभाते-निभाते वो खुद भी उससे प्रभावित हो गए और शूटिंग खत्म होने के बाद भी इसका असर उनके व्यवहार पर रहा।
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
गगन ने बताया कि कई बार ऐसा हुआ कि वो शूटिंग के बाद इतने तनाव में थे कि अपनी पत्नी से बात भी नहीं कर पाए। यहां तक कि एक वक्त ऐसा भी आया जब वो पत्नी के पास सोने में असहज महसूस कर रहे थे। उन्होंने साफ किया कि ये कोई एक्टिंग टेक्निक नहीं थी, बल्कि वह सच में उस किरदार की गहराई में उतर चुके थे।
‘खौफ’ में नकुल नाम का किरदार
‘खौफ’ में गगन अरोड़ा ने ‘नकुल’ नाम का किरदार निभाया है, जो मानसिक और भावनात्मक रूप से बेहद परेशान इंसान है। यह किरदार उन्हें नए अंदाज में प्रस्तुत करता है और दर्शकों को सोचने पर मजबूर करता है कि इंसान की सोच कैसे अंधेरे में डूब सकती है।
कैसी है वेब सीरीज की कहानी?
इस वेब सीरीज की कहानी दिल्ली के एक गर्ल्स हॉस्टल के इर्द-गिर्द घूमती है, जहां एक कमरे में बीते हुए समय की हिंसा की कहानियां छिपी हैं। एक लड़की जब वहां रहने आती है, तो उसे अजीब-अजीब घटनाओं का सामना करना पड़ता है। यह सीरीज डर, तनाव और रहस्य से भरपूर है। इसमें गगन के अलावा मोनिका पंवार, राजत कपूर, रिया शुक्ला, चुम दारंग और अभिषेक चौहान जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं। इसका निर्देशन पंकज कुमार और सूर्या बालाकृष्णन ने किया है।
गगन ने ये भी बताया कि ‘खौफ’ उनके लिए एक नया अनुभव था क्योंकि इससे पहले उन्होंने कभी इतनी गंभीर और डार्क भूमिका नहीं निभाई थी। उन्हें खुद भी डर लग रहा था कि दर्शक इस रोल को कैसे लेंगे और वह खुद इसे कैसे निभा पाएंगे।
यह भी पढ़ें: मुस्लिम एक्ट्रेस ने की मंदिर जाने की बात, ट्रोलर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब