Sunny Deol First Movie Gadar 2 400 Cr: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म 'गदर 2' (Gadar 2) ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रखा है। लोगों का फिल्म का जबरदस्त क्रेज देखन देखने को मिल रहा है, जिसका अंदाज इसी बात से लागाय जा सकता है कि फिल्म ने अपनी रिलीज के 12 दिनों के अंदर ही 400 से ज्यादा का जबरदस्त कलेक्शन कर लिया है। वही अब उम्मीद लगाई जा रही है कि आने वाले दिनों में फिल्म 500 करोड़ का भी आकंड़ा पार कर सकती है। हालांकि, सनी देओल की 'गदर 2' (Gadar 2) से पहले शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'पठान' (Pathaan) ने ये रिकॉर्ड बनाया था।
इससे पहले भी कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के कई रिकॉर्ड बनाए हैं, लेकिन हिंदी सिनेमा में ऐसा पहली बार हुआ है जब एक ही साल के अंदर दो फिल्मों ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इस आंकड़े को पार कर नया रिकॉर्ड बनाया है। सनी देओल की 'Gadar 2' ने 12वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करते हुए 11.50 करोड़ का कलेक्शन किया।
यह भी पढ़ें: Gadar 2 Box Office Collection Day 12: ‘गदर 2’ का ‘गदर’ जारी, पहली बार 400 करोड़ के क्लब में शामिल हुए Sunny Deol
लिस्ट में ‘बाहुबली 2’ और ‘केजीएफ 2’ भी शामिल
बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन करने वाली फिल्मों में साउथ इंडस्ट्री के दो बड़े स्टार्स की फिल्मों के नाम भी शामिल है। इस लिस्ट में पहले नंबर पर साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) की 'बाहुबली 2' (Baahubali 2) और कन्नड़ स्टार यश (Yash) की 'KGF 2' का नाम भी शामिल है। इन दोनों फिल्मों ने भी 10-15 दिनों के अंदर 400 करोड़ का आंकड़ा पार लिया था।
क्या Gadar 2 क्लब में शामिल कर पाएगी 500 करोड़?
सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म 'गदर' 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर 40 करोड़ की कमाई की थी। इसके बाद फिल्म ने दूसरे दिन दूसरे दिन 42 करोड़, तीसरे दिन 51.50 करोड़, चौथे दिन 38 करोड़, पांचवे दिन 55.50 करोड़, छठे दिन 32 करोड़, सातवें दिन 223 करोड़, आठवें दिन 20 करोड़, नौवें दिन 31.5 करोड़, दसवें दिन 38.9 करोड़, ग्यारवें दिन 13 करोड़ और 12वें दिन 11 करोड़ तक की कमाई की। वहीं अब अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म जल्द अपने क्लब में 500 करोड़ शामिल कर सकती है।