---विज्ञापन---

हथौड़े के बाद अब गदा उठाएंगे Sunny Deol ! नितेश तिवारी की फिल्म में ऑफर हुआ यह किरदार

Sunny Deol Nitesh Tiwari Ramayana: खबर आ रही है इस फिल्म में सनी देओल की भी एंट्री हो गई है। तो चलिए बताते हैं कि सनी किस किरदार में दिखने वाले हैं।

Edited By : Nidhi Pal | Updated: Oct 11, 2023 10:51
Share :
sunny deol
image credit: social media

Sunny Deol Nitesh Tiwari Ramayana: नितेश तिवारी इन दिनों अपनी फिल्म रामायण को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। पिछले काफी समय से इस फिल्म के किरदारों को लेकर चर्चा हो रही है। खबरें हैं कि इस फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम का किरदार निभाएंगे। वहीं, साई पल्लवी माता सीता की भूमिका में नजर आएंगी। इसके अलावा केजीएफ स्टार यश रावण के किरदार में दिखने वाले हैं। लेकिन अब खबर आ रही है इस फिल्म में सनी देओल की भी एंट्री हो गई है। तो चलिए बताते हैं कि सनी किस किरदार में दिखने वाले हैं।

 

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Sholay के बॉक्स से शोकार्ड तक Amitabh Bachchan की इन चीजों की हुई नीलामी, जानें कितने में बिका चुनाव पब्लिसिटी कार्ड

 

---विज्ञापन---

सनी देओल से चल रही बातचीत

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, नितेश तिवारी की ‘रामायण’ में भगवान हनुमान की भूमिका निभाने के लिए सनी देओल से बातचीत चल रही है। कहा जा रहा है कि हनुमान शक्ति के प्रतीक हैं और बजरंगबली के प्रतीक को सही ठहराने के लिए भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में सनी देओल से बेहतर कोई नहीं है। एक्टर ने भी नितेश तिवारी के रामायण का हिस्सा बनने में इच्छा जाहिर की है और वह भगवान हनुमान की भूमिका निभाने के लिए भी उत्साहित हैं। हालांकि अभी बातचीत चल रही है और कुछ फाइनल नहीं हुआ है।

अभी भी गुप्त है मामला

हालांकि, अभी तक फिल्म को लेकर आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। इस पर निर्माताओं ने अब तक चुप्पी साध रखी है और कलाकारों को लेकर भी अभी तक मामला गुप्त रखा गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणबीर और साई की यह फिल्म फरवरी 2024 के आसपास रिलीज की जाएगी। जुलाई 2024 से यश के शूटिंग में शामिल होने की उम्मीद है। फिल्म को 2025 में इसे बड़े पर्दे पर रिलीज करने की योजना है।

रामानंद सागर के शो को नहीं दे पाई टक्कर

वैसे तो रामायण पर कई फिल्में और टीवी शो बन चुके हैं। लेकिन कोई भी रामानंद सागर की रामायण को टक्कर नहीं दे पाई है। इस शो को बेहद कम बजट में बनाया गया था, लेकिन करोड़ों में बन गई ये फिल्में और सीरीज इस शो बाल भी बांका नहीं कर पाई है।

HISTORY

Edited By

Nidhi Pal

First published on: Oct 11, 2023 10:51 AM
संबंधित खबरें