TrendingHOROSCOPE 2025Ind Vs AusMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

रिलीज के कुछ देर बाद ही ऑनलाइन लीक हुई ‘GADAR 2’, हो सकता है तगड़ा नुकसान

GADAR 2 Online Leak: सनी देओल और अमीषा पटेल की ‘गदर 2’ आज (11 अगस्त) को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिलता दिख रहा है। लेकिन, फिल्म मुश्बितों में भी घिरी नजर आ रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फिल्म पायरेसी का शिकार हो गई है और हाई डेफिनेशन […]

GADAR 2 Online Leak
GADAR 2 Online Leak: सनी देओल और अमीषा पटेल की 'गदर 2' आज (11 अगस्त) को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिलता दिख रहा है। लेकिन, फिल्म मुश्बितों में भी घिरी नजर आ रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फिल्म पायरेसी का शिकार हो गई है और हाई डेफिनेशन में ऑनलाइन लीक हो गई है। यह न केवल अवैध वेबसाइटों पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है, बल्कि डाउनलोड लिंक को सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है।

रिलीज के कुछ देर बाद ही ऑनलाइन लीक हुई 'गदर 2'

यह फिल्म अनिल शर्मा की 2001 की ब्लॉकबस्टर फिल्म का सीक्वल है जिसने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। लेकिन अब 'गदर 2' रिलीज के कुछ देर बाद पायरेसी का शिकार हो गया। अब, यह विभिन्न अवैध वेबसाइटों पर एचडी क्वालिटी में डाउनलोड के लिए उपलब्ध है। ऑनलाइन लीक होने की वजह फिल्म की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर असर पड़ने की पूरी संभावना है।

फिल्म के बारे में

'गदर 2' एक पीरियड एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन अनिल शर्मा ने किया है, जबकि इसकी कहानी शक्तिमान तलवार ने लिखी है। 2001 की फिल्म 'गदर: एक प्रेम कथा' की सीक्वेंस है। 'गदर' में तारा सिंह (सनी देओल) अपनी पत्नी सकीना (अमीषा पटेल) को लाने पाकिस्तान जाते थे जबकि 'गदर 2' वह पत्नी नहीं बल्कि अपने बेटे को लाने पाकिस्तान जाते हैं। सिनेमाघरों में गदर 2 को देखने के लिए दर्शकों की भीड़ उमड़ रही है और लोग अमीषा पटेल और सनी देओल की एक्टिंग की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

'जेलर' भी हुई लीक

हाल ही में रिलीज हुई रजनीकांत की 'जेलर' भी ऑनलाइन लीक हो गई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म रिलीज के कुछ घंटे बाद ही टोरेंट वेबसाइट, तमिलरॉकर्स, टेलीग्राम और मूवीरूल्ज जैसी वेबसाइट्स पर एचडी क्वालिटी में उपलब्ध हो गई। अब फिल्म के लीक होने से मेकर्स को तगड़ा झटका लगने की उम्मीद है। यह भी पढ़ेंः OMG 2 देखने के लिए दर्शकों ने थियेटर में काटा Gadar, Akshya kumar के पोस्टर पर चढ़ाया दूध

OMG 2 भी सिनेमाघरों में रिलीज

आपको बता दें कि, आज ही यानी 11 अगस्त को अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की फिल्म ओएमजी 2 भी रिलीज हुई है। अक्षय की इस फिल्म के लिए दर्शकों में जबरदस्त जोश देखने को मिल रहा है। अब, देखना होगा कि बॉक्स ऑफिस पर कौन किस पर भारी पड़ता है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.