TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

क्या रद्द होंगे Diljit Dosanjh और Sardaarji 3 के निर्माताओं के पासपोर्ट? FWICE ने PM Modi से की अपील

Sardaarji 3 Controversy: ‘सरदार जी 3’ कंट्रोवर्सी पर मामला और भी गंभीर होता जा रहा है। अब FWICE ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर, इस मामले में कुछ एक्शन लेने के लिए अनुरोध किया है। इस दौरान दिलजीत दोसांझ और ‘सरदार जी 3’ के मेकर्स के पासपोर्ट रद्द करने की मांग की गई है।

‘सरदार जी 3’ को लेकर छिड़े विवाद के बाद FWICE ने पीएम मोदी को दिलजीत दोसांझ के खिलाफ पत्र लिखा है। (Photo Credit- Instagram)
Sardaarji 3 Controversy: 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर ने भारत के खिलाफ जो आपत्तिजनक पोस्ट किया था, उसकी उन्हें सजा दी गई है। भारत में पहलगाम आतंकी हमले के बाद हानिया आमिर समेत सभी पाकिस्तानी आर्टिस्ट्स इंडिया में पूरी तरह से बैन हैं। इसके बावजूद वो इंडियन एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘सरदार जी 3’ का हिस्सा बन गई हैं। अब दिलजीत दोसांझ को हानिया के साथ फिल्म करने के लिए कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। FWICE (फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज) लगातार इस फिल्म और इससे जुड़े लोगों के खिलाफ एक्शन की मांग कर रहा है।

FWICE ने प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, विदेश मंत्री से की खास अपील

अब जानकारी सामने आई है कि FWICE ने दिलजीत दोसांझ के खिलाफ मोदी जी से फौरन एक्शन लेने की डिमांड की है। बताया जा रहा है कि FWICE ने पीएम के साथ-साथ गृह मंत्री, विदेश मंत्री और सूचना एवं प्रसारण मंत्री से इस मामले में तुरंत कड़े एक्शन लेने की गुजारिश की है। उनका कहना है कि फिल्म में हानिया आमिर को कास्ट करना, देश के कानूनों और निर्देशों की अवहेलना करता है। साथ ही ये देश की आत्मा का अपमान करता है। उन्होंने एक लेटर लिखकर कहा है कि दिलजीत दोसांझ और उनकी टीम में हानिया को कास्ट करके माफ ना करने वाली हरकत की है।

‘सरदार जी 3’ के मेकर्स के पासपोर्ट रद्द करने की मांग

ऐसे में FWICE ने पीएम मोदी ने एक्टर दिलजीत ‘सरदार जी 3’ के मेकर्स को लेकर कहा है कि इन सब भारतीय नागरिकता के विशेषाधिकारों का लुत्फ उठाने वाले लोगों ने माफी ना मिलने वाली हरकत की है। उनका ये फैसला क्रिएटिव चॉइस नहीं, बल्कि भारत की संप्रभुता, गरिमा और सुरक्षा का जानकर किया गया अपमान है। इसमें कहा गया है कि हानिया ने जानबूझकर अपने प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर भारत के सशस्त्र बलों का मजाक उड़ाया और भारत को पब्लिक्ली एब्यूज किया और बेशर्मी से ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान के आतंकी हमलों को जस्टिफाई किया है। उनका इंडियन फिल्मों में होना हर भारतीय नागरिक, हर शहीद और सीमा पार आतंकवाद से प्रभावित हुए परिवारों का अपमान है। यह भी पढ़ें: Randeep Hooda का हो गया ये क्या हाल? उड़ गए एक्टर के आधे बाल

भारतीय नागरिकता से जुड़े हक पर भी रोक की मांग

FWICE ने अपने लेटर में आगे लिखा कि हानिया को फिल्म में रखकर इन लोगों ने साबित कर दिया कि इनकी वफादारी किस तरफ है। ऐसे में भारत सरकार को इसे गंभीर उल्लंघन के रूप में देखना चाहिए। उन्होंने रिक्वेस्ट की है कि इन सभी के पासपोर्ट बिना देरी के रद्द कर दिए जाने चाहिए। साथ ही इन सभी लोगों को भारतीय नागरिकता से जुड़े सभी हक, अधिकारों, या प्रतिनिधित्व के फायदे उठाने से हमेशा के लिए रोक दिया जाना चाहिए। FWICE ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय और CBFC से भी भारत में इस फिल्म की रिलीज पर पूरी तरह से बैन लगाने की डिमांड की है।


Topics:

---विज्ञापन---