---विज्ञापन---

Friendship Day 2022: करण जौहर ने फिर उड़ाया फराह खान का मजाक, वीडियो में देखें मस्ती

Friendship Day 2022: बी-टाउन की कैट फाइट्स जितनी फेमस हैं, उतनी ही सेलेब्स की दोस्तियां भी लोगों को इंस्पायर करती नजर आती हैं। इन्हीं दोस्तों की जोड़ी में एक नाम है फराह खान (Farah Khan) और करण जौहर (Karan Johar) का। ये दोनों स्टार्स अक्सर अपनी नोक-झोंक भरे वीडियोज से फैंस को फ्रेंडशिप गोल (Friendship […]

Edited By : Rupali Jaiswal | Updated: Aug 7, 2022 13:20
Share :

Friendship Day 2022: बी-टाउन की कैट फाइट्स जितनी फेमस हैं, उतनी ही सेलेब्स की दोस्तियां भी लोगों को इंस्पायर करती नजर आती हैं। इन्हीं दोस्तों की जोड़ी में एक नाम है फराह खान (Farah Khan) और करण जौहर (Karan Johar) का। ये दोनों स्टार्स अक्सर अपनी नोक-झोंक भरे वीडियोज से फैंस को फ्रेंडशिप गोल (Friendship Day 2022) देते नजर आते हैं। इसी कड़ी में करण जौहर ने फराह संग एक बेहतरीन वीडियो (Karan Johar Farah Khan Video) साझा किया है, जो फैंस को खूब गुदगुदा रहा है।

करण जौहर के जरिए साझा किए गए वीडियो (Karan Johar Post) में फराह खान, ऑल रेड अटायर में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। तो वहीं अपने ड्रेसिंग सेंस को लेकर चर्चाओं में रहने वाले करण को प्रिंटेड फ्री-साइज्ड शर्ट के साथ, ब्लैक ट्राउजर और व्हाइट शूज पहने देखा जा सकता है। वहीं, इन दोनों की नोक-झोंक एक बार फिर फैंस को खूब पसंद आ रही है। वीडियो में करण को पहले फराह के अटायर का मजाक उड़ाते देखा जाता है। हालांकि, फराह अपने जवाब से उनकी बोलती बंद कर देती हैं।

---विज्ञापन---

वीडियो में करण जौहर, फराह से कहते हैं, ‘ओह…माई गॉड तुम तो स्टॉप साइन जैसे लग रही हो और यह गले में क्या है मेडल तुम्हारे फैशन के लिए?’ इसपर फराह कहती हैं,’नहीं यह है तुम्हें 25 साल से दोस्त बनाने के लिए और यह तुम्हारी शर्ट पर इतने चेहरे तुम्हारे हैं न? कुछ सक्सेसफुल लोगों के लिए कुछ अनसक्सेसफुल लोगों के लिए?’ इसके बाद करण कहते नजर आते हैं, ‘मैं भेदभाव नहीं करता हूं और यह कहना बंद करो, नहीं तो मैं तुमसे बात नहीं करता।’ करण की बातें सुन फराह दंग रह जाती हैं, साथ ही करण भी चुप हो जाते हैं।

बताते चलें कि फराह खान और करण जौहर की बॉन्डिंग और केमेस्ट्री दोनों बेहद स्ट्रॉन्ग है। साथ ही ये दोनों एक-दूजे का मजाक बनाने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। बता दें कि करण-फराह के इस वीडियो को वरुण धवन ने बनाया है, जिसे कैप्शन में क्रेडिट भी दिया गया है। वहीं, क्लिप को साझा करते हुए करण ने कैप्शन में लिखा है,’एक ऐसा रैपिड फायर जिसकी आपको जरूरत नहीं है।’

HISTORY

Edited By

Rupali Jaiswal

First published on: Aug 07, 2022 01:20 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें