TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

इन सितारों की पहली नौकरी जानकर रह जाएंगे दंग, कोई था बस कंडक्टर तो किसी ने किया वेटर का काम

मुंबई में हर साल हजारों लोग फिल्म स्टार बनने का सपना लेकर आते हैं, लेकिन सफलता मेहनत, लगन और किस्मत से मिलती है। कई फेमस एक्टर्स ने फिल्मों में आने से पहले मुश्किल हालातों में छोटे-मोटे काम किए और संघर्ष के बाद शोहरत पाई।

Photo Credit- Instagram
हर साल बहुत से लोग फिल्म स्टार बनने का सपना लेकर मुंबई आते हैं, लेकिन ये सपना हर किसी का पूरा नहीं होता। इसमें मेहनत, लगन और थोड़ी किस्मत की भी जरूरत होती है। जो आज फिल्मी दुनिया में चमकते हैं, उन्होंने भी कभी आम जिंदगी में मुश्किलें झेली थीं। कई लोगों को तो यह भी उम्मीद नहीं थी कि वे एक दिन इतने बड़े सितारे बन जाएंगे। चलिए जानते हैं कि ये फेमस एक्टर्स फिल्मों में आने से पहले क्या काम किया करते थे।

रजनीकांत

साउथ फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत की पहचान सिर्फ दक्षिण भारत तक ही सीमित नहीं है। एक्टिंग में आने से पहले वे बस में कंडक्टर की नौकरी करते थे और उनकी तनख्वाह 100 रुपये से भी कम थी। आज उनके फैन्स उनकी हर फिल्म का इंतजार करते हैं और वह एक फिल्म के लिए करोड़ों रुपये फीस लेते हैं।

बोमन ईरानी

बोमन ईरानी ने फिल्मों में देर से एंट्री की, लेकिन जब आए तो अपनी एक्टिंग से सबका दिल जीत लिया। फिल्मों में आने से पहले वे एक होटल में वेटर और स्टाफ के तौर पर काम करते थे। इसके अलावा वे अपनी मां की बेकरी चलाने में भी मदद करते थे।

शाहरुख खान

आज शाहरुख खान को पूरी दुनिया जानती है और उन्हें बॉलीवुड का किंग कहा जाता है, लेकिन उनकी शुरुआत बहुत साधारण थी। उन्होंने एक्टिंग की शुरुआत टीवी सीरियल्स से की थी। बहुत कम लोग जानते हैं कि वे कभी सिनेमा हॉल में टिकट बेचने की नौकरी करते थे, जहां उन्हें सिर्फ 50 रुपये मिलते थे।

जॉनी लीवर

कॉमेडी किंग जॉनी लीवर को पढ़ाई बीच में छोड़नी पड़ी थी क्योंकि परिवार को पैसे की जरूरत थी। उन्होंने मुंबई की सड़कों पर पेन बेचकर गुजारा किया, लेकिन उन्हें एक्टिंग और मिमिक्री का बहुत शौक था। इसी टैलेंट की वजह से उन्हें फिल्मों में काम मिलने लगा और वे हिट हो गए।

अरशद वारसी

अरशद वारसी ने बहुत कम उम्र में ही अपने घर की जिम्मेदारी उठाई। 17 साल की उम्र में वे घर-घर जाकर ब्यूटी प्रोडक्ट्स बेचते थे। उसके बाद उन्होंने एक फोटो लैब में भी काम किया। उन्हें डांस का बहुत शौक था, इसलिए उन्होंने एक डांस ग्रुप जॉइन किया और वहीं से उनकी एक्टिंग की शुरुआत हुई। ये भी पढ़ें- काजोल के बच्चे को क्यों नहीं पसंद है उनका काम? एक्ट्रेस ने कहा- वो मुझे रोते हुए…  


Topics:

---विज्ञापन---