Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

First Father’s Day पर बेटी से दूर केएल राहुल, अथिया शेट्टी ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट

फादर्स डे पर अथिया शेट्टी ने राहुल को इमोशनल मैसेज लिखा और बेटी की फोटो शेयर की।अथिया शेट्टी और केएल राहुल ने 24 मार्च 2025 को बेटी इवारा का स्वागत किया।

Photo Credit- Instagram
बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल इस साल मार्च में माता-पिता बने, जब उनकी बेटी इवारा का जन्म हुआ। इस वजह से राहुल आज अपना पहला फादर्स डे मना रहे हैं। अथिया ने इस खास मौके पर उन्हें एक प्यारा सा मैसेज लिखा।

अथिया ने केएल राहुल को उनके पहले फादर्स डे पर विश किया

अथिया ने एक फोटो भी शेयर की जिसमें राहुल अपनी नन्ही बेटी इवारा का हाथ थामे हुए नजर आ रहे हैं। इसके साथ उन्होंने लिखा, 'हैप्पी फर्स्ट फादर्स डे टू द बेस्ट। हम तुम्हें याद कर रहे हैं।' राहुल फिलहाल भारत की आगामी टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड में हैं। केएल राहुल और अथिया ने 24 मार्च 2025 को अपनी बेटी का स्वागत किया था, जिससे उनके जीवन में एक नई शुरुआत हुई। बाद में उन्होंने एक फोटो शेयर की जिसमें दोनों अपनी बेटी को गोद में लिए हुए थे और साथ में बताया कि उनकी बेटी के नाम 'इवारा' का मतलब 'ईश्वर का उपहार' होता है।

अथिया शेट्टी के बारे में 

अथिया शेट्टी ने सलमान खान की फिल्म हीरो से बॉलीवुड में एंट्री की थी, जिसमें वो सूरज पंचोली के साथ नजर आई थीं। इसके बाद वह 'मुबारकां' और 'मोतीचूर चकनाचूर' जैसी फिल्मों में दिखीं, लेकिन उन्हें कोई बड़ी कामयाबी नहीं मिल सकी। अथिया के पिता और बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी ने जूम के एक इंटरव्यू में बताया कि अथिया ने अब फिल्मों में काम करना छोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि 'उसने मुझसे कहा बाबा मुझे फिल्में नहीं करनी और फिर उसने इंडस्ट्री छोड़ दी। मैं उसकी इसी बात की तारीफ करता हूं कि उसने क्लियर कहा कि उसे दिलचस्पी नहीं है और वो खुश है जैसे वो है।' ये भी पढ़ें- Father’s Day 2025: ‘पीकू’ से ‘बरेली की बरफी’ तक, जब स्क्रीन पर पिता ने बेटियों को बनाया सशक्त और दी आजादी


Topics:

---विज्ञापन---