TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

Filmmaker Pradeep Sarkar Death: नेशनल अवॉर्ड विनर प्रदीप सरकार का निधन, 50 साल की उम्र में किया था डायरेक्टोरियल डेब्यू

Filmmaker Pradeep Sarkar Death: बॉलीवुड के फेमस फिल्ममेकर प्रदीप सरकार (pradeep sarkar passes away) का निधन हो गया है। आज यानी 24 मार्च को सुबह 3:30 बजे प्रदीप ने 68 की उम्र में आखिरी सांस ली है। रिपोर्टस की मानें तो प्रदीप सरकार डायलिसिस पर थे और उनका पोटैशियम लेवल काफी गिर गया था। अस्पताल […]

Filmmaker Pradeep Sarkar Death
Filmmaker Pradeep Sarkar Death: बॉलीवुड के फेमस फिल्ममेकर प्रदीप सरकार (pradeep sarkar passes away) का निधन हो गया है। आज यानी 24 मार्च को सुबह 3:30 बजे प्रदीप ने 68 की उम्र में आखिरी सांस ली है। रिपोर्टस की मानें तो प्रदीप सरकार डायलिसिस पर थे और उनका पोटैशियम लेवल काफी गिर गया था। अस्पताल में उनका इलाज चलने के दौरान ही उनका निधन हो गया है।
और पढ़िए – जेटसिंथेसिस के ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन ने पेश किया महामृत्युंजय मंत्र, सोनू निगम ने दी आवाज

प्रदीप सरकार ने दी कई हिट फिल्में

बता दें कि लोकप्रिय फिल्म मेकर प्रदीप सरकार ने परिणीता, लागा चुनरी में दाग, मर्दानी और हेलीकॉप्टर ईला जैसी कई हिट फिल्में दी हैं। ‘परिणीता’ के निर्देशक के निधन की पुष्टि फिल्म मेकर हंसल मेहता और नीतू चंद्रा ने की हैं। इसके साथ ही आज शाम 4 बजे सांताक्रूज के एक श्मशान घाट में उनके अंतिम संस्कार की व्यवस्था की गई है।

नीतू चंद्रा ने ट्वीट कर दी जानकारी

नीतू चंद्रा ने प्रदीप सरकार के निधन की खबर को कंफर्म करते हुए ट्वीट किया और इस दुखद खबर की जानकारी दी। एक्ट्रेस ने ट्वीट करते हुए लिखा कि- ‘हमारे प्यारे डायरेक्टर दादा अब नहीं रहे, मैंने अपना करियर उनके साथ शुरू किया था, उनका टैलेंट गजब का था, उनकी फिल्में लार्जर देन लाइफ होती थीं, उन्हें बहुत याद किया जाएगा’। वहीं, डायरेक्टर के निधन से हर कोई शॉक्ड हैं और साथ ही तमाम सेलेब्स ने उनकी आत्मा को शांति मिलने की दुआ की है।
और पढ़िए – जेटसिंथेसिस के ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन ने पेश किया महामृत्युंजय मंत्र, सोनू निगम ने दी आवाज

अजय देवगन ने भी किया ट्वीट

इसके साथ ही एक्टर अजय देवगन ने भी ट्वीट करते हुए लिखा है कि ‘हम में से कुछ लोगों के लिए प्रदीप सरकार, ‘दादा’ के निधन की खबर पर यकीन कर पाना अभी भी कठिन है, मेरी गहरी संवेदना, मेरी प्रार्थनाएं दिवंगत और उनके परिवार के साथ हैं, आरआईपी दादा. प्रदीप सरकार भले ही अब हमारे बीच नहीं रहे, लेकिन अपने शानदार काम की विरासत वे फैंस के लिए छोड़ गए हैं।  

विनोद चोपड़ा प्रोडक्शंस से की थी करियर की शुरुआत

बता दें कि प्रदीप सरकार ने अपने करियर की शुरुआत निर्देशक और निर्माता विधु विनोद चोपड़ा की प्रोडक्शन कंपनी विनोद चोपड़ा प्रोडक्शंस के साथ की थी।
और पढ़िए - मनोरंजन से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---