TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

4 दिन से गायब फिल्ममेकर, Ahmedabad Plane Crash से जुड़ा लापता होने का कनेक्शन

Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया प्लेन क्रैश के बाद से फिल्ममेकर महेश जिरावाला लापता हैं। फिल्ममेकर ने आखिरी बार पत्नी से बात करते हुए क्या कहा था? उनकी आखिरी लोकेशन क्या थी? वो सब रिवील हो गया है।

एयर इंडिया प्लेन क्रैश से जुड़े हैं फिल्ममेकर के गायब होने के तार। (Photo Credit- Instagram)
Ahmedabad Plane Crash: गुजरात के अहमदाबाद में एयर इंडिया प्लेन क्रैश के बाद से कई परिवार सदमे में हैं। इस ट्रेजेडी में कई लोगों की जान चली गई। प्लेन में मौजूद सिर्फ एक आदमी जिंदा बचा है। वहीं, जहां प्लेन क्रैश हुआ, उसके आस-पास के लोग भी इस हादसे की चपेट में आ गए। इसी बीच अब एक और शॉकिंग खबर सामने आ रही है। एक फिल्ममेकर 4 दिन से लापता हैं और उनके गायब होने का कारण एयर इंडिया प्लेन क्रैश को बताया जा रहा है। हालांकि, फिल्ममेकर इस प्लेन में मौजूद नहीं थे। अब मामला क्या है? चलिए जानते हैं।

प्लेन क्रैश के बाद से फिल्ममेकर नहीं लौटे घर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्ममेकर महेश कलावड़िया उर्फ महेश जिरावाला उस दिन से गायब हैं, जब एयर इंडिया प्लेन क्रैश की भयानक घटना हुई थी। गुरुवार दोपहर से महेश जिरावाला का कोई अता-पता नहीं लग रहा। अब फिल्ममेकर की पत्नी हेतल का कहना है कि वो किसी से मिलने निकले थे और उन्होंने आखिरी बार हेतल से गुरुवार दोपहर 1:14 बजे बात की थी। इस फोन कॉल पर फिल्ममेकर ने अपनी पत्नी को बताया था कि मीटिंग पूरी हो चुकी है और वो वापस घर आ रहे हैं। हालांकि, 4 दिन हो गए और महेश अभी तक घर नहीं लौटे।

लास्ट लोकेशन मिली प्लेन क्रैश से कुछ मीटर दूर

आपको बता दें, पत्नी ने जब फिल्ममेकर को फोन घुमाया तो फोन बंद आया। ऐसे में उनके परिवार वाले पुलिस से मदद मांगने पहुंचे और जांच के दौरान बड़ा खुलासा हुआ। पुलिस ने जब महेश जिरावाला की लास्ट लोकेशन ट्रैक की, तो पता चला कि उनका फोन 4 दिन पहले दोपहर 1:40 मिनट पर बंद हो गया था। इतना ही नहीं उनकी आखिरी लोकेशन भी मिली है। बताया जा रहा है कि जहां एयर इंडिया प्लेन क्रैश हुआ था, उससे करीब 700 मीटर दूर महेश की लास्ट लोकेशन ट्रैक हुई है। अभी तक न तो महेश जिरावाला का कुछ पता चला है और न ही उनका फोन या स्कूटर बरामद हुआ है। यह भी पढ़ें: Kedarnath Helicopter Crash पर फूटा Rahul Vaidya का गुस्सा, सिंगर बोले- ‘इंसान की जान की 0 वैल्यू है…’

घरवालों ने जांच के लिए दिए डीएनए सैंपल

अब फिल्ममेकर की पत्नी का कहना है कि एयर इंडिया प्लेन क्रैश वाली जगह से महेश घर नहीं आते थे। ऐसे में उनके साथ क्या हुआ है? ये सोचकर सभी लोग परेशान हैं। उन्हें इस बात का डर है कि कहीं इस घटना में महेश को भी कुछ न हो गया हो! वहीं, इस वक्त डीएनए सैंपल के साथ हादसे में मारे गए लोगों के शवों की जांच चल रही है। बताया जा रहा है कि फिल्ममेकर महेश के परिवार ने भी जांच के लिए डीएनए सैंपल दे दिए हैं।


Topics:

---विज्ञापन---