TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

रेड कार्पेट पर लगा ग्लैमर का तड़का, कृति सेनन से अनन्या पांडेय तक, इन एक्ट्रेसेस ने लूटी लाइमलाइट

Filmfare Awards 2025: 70वें फिल्मफेयर अवार्ड्स में नीतांशी गोयल, कृति सेनन और काजोल के अलावा कई एक्ट्रेसेस ने अपने स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक्स से इस इवेंट और भी खास बना दिया.

70वें फिल्मफेयर अवार्ड्स में इन एक्ट्रेसेस ने ढाया कहर (photo source- instagram page)

Filmfare Awards 2025: 70वें फिल्मफेयर अवार्ड्स की रात बॉलीवुड की हसीनाओं से सजी रही. इस खास मौके पर एक्ट्रेसेस के ग्लैमरस लुक्स ने इवेंट में चार चांद लगा दिए. 18 साल की नीतांशी गोयल से लेकर काजोल तक, सभी ने रेड कारपेट पर अपने जलवे बिखेरे. रेडकरपेट पर खूबसूरती और एलिगेंस का जबरदस्त डोज देखने को मिला. आइए आपको देते हैं इन एक्ट्रेसेस के लुक्स की पूरी डिटेल्स, जिन्होंने इस शो को अपने स्टाइल से और भी शानदार बना दिया.

अनन्या पांडे

अनन्या पांडे ने 70वें फिल्मफेयर अवार्ड्स की शाम में अपने लुक से हर किसी का ध्यान खींचा. उन्होंने स्ट्रैपलेस गाउन पहना था, जिसके ऊपर के पार्ट (कोर्सेट) पर कलरफुल काम नजर आ रहा था, और हाथों पर पीछे से दुपट्टा भी कैरी किया था. एक्ट्रेस ने अपना लुक काफी मिनिमल रखा. उन्होंने सिर्फ कानों में इयररिंग्स पहने थे. अनन्या ने स्लीक बन के साथ अपने स्टाइलिश लुक को पूरा किया. इस खास मौके पर उन्होंने पहली बार फिल्मफेयर के स्टेज पर परफॉर्म किया  और  अपने एनर्जेटिक डांस से इवेंट को और भी मजेदार बना दिया. परफॉरमेंस के दौरान उन्होंने गुजरती ऑउटफिट चनिया चोली पहना था.  

---विज्ञापन---

कृति सेनन

कृति सेनन ने भी अपने ग्लैमरस लुक्स से 70वें फिल्मफेयर अवार्ड्स में खूब सुर्खियां बटोरी. उन्होंने ग्रीन कलर का स्ट्रैपलेस कोर्सेट गाउन पहना था. उनके गाउन के नीचे का स्ट्रक्चर बिल्कुल मरमेड जैसी शेप में था. उनके लुक में कोई हेवी ज्वेलरी नहीं थी, बस गले में एक स्टाइलिश चोकर पहन रखा था. मिनिमल मेकअप और स्लीक बन के साथ उन्होंने अपने इस एलिगेंट लुक को पूरा किया.

---विज्ञापन---

प्रतिभा रांटा

'लापता लेडीज' फेम प्रतिभा रांटा 70वें फिल्मफेयर अवार्ड्स में अपने ग्लिटरी लुक से सबका ध्यान खींचती नजर आईं. उन्होंने सिल्वर कलर का ग्लिटरी गाउन पहना था, जिसे उन्होंने ब्लैक हील्स के साथ कैरी किया. प्रतिभा के खुले बालों ने उनके लुक को और भी ज्यादा खूबसूरत बना दिया.

काजोल

फोरवर आइकॉन काजोल ने इस इवेंट में ग्लिटरी ब्लैक साड़ी में एंट्री ली. उनकी साड़ी पर ब्लैक कलर के मोतियों का काम भी नजर आ रहा था, जो उनके लुक को और भी खूबसूरत बना रहा था. काजोल ने इस एलिगेंट लुक को मिनिमल मेकअप, खुले बालों और ग्रीन कलर के चोकर के साथ पूरा किया.

सान्या मल्होत्रा 

इवेंट में सान्या मल्होत्रा ने भी अपने ग्लैमरस लुक से सभी को इम्प्रेस किया था. वो बरगंडी कलर के वन शोल्डर गाउन में नजर आईं, जिसके ड्रेपिंग स्टाइल ने उनके लुक को मॉडर्न और ट्रेडिशनल दोनों टच दिया. उन्होंने इस लुक को मिनिमल मेकअप और बन हेयरस्टाइल के साथ पूरा किया था. इसके अलावा उन्होंने कानों में लंबी ईयरिंग्स डाल रखी थी. 

नितांशी गोयल

'लापता लेडीज' फेम नितांशी गोयल ने भी अपने लुक से इवेंट में चार चांद लगा दिए. एक्ट्रेस ने मस्टर्ड येलो कलर का ऑफ शोल्डर गाउन पहना था, जिसके बाजुओं पर 'बो' डिजाइन बना हुआ था. नीतांशी ने इस लुक को सिंपल मेकअप और लूज कर्ल्स के साथ पूरा किया था. इसके अलावा उन्होंने गले में पतली येलो कलर की चोकर डाल रखी थी.

इसके अलावा एली अवराम, जानकी बोदीवाला, हुमा कुरैशी, किरण राव और सनी लियोन जैसी खूबसूरत हसीनाओं ने भी 70वें फिल्मफेयर अवार्ड्स में अपने जलवे बिखेरे. सभी ने अपने स्टाइलिश लुक से दर्शकों का दिल जीत लिया.


Topics: