---विज्ञापन---

रिलीज से पहले ही विवादों में आई Deepak Saraswat की फिल्म ‘रूहानी’

Ruhani: फिल्मी दुनिया में आए दिन कोई न कोई नई विवाद खड़े होते रहते हैं। फिल्म ‘रूहानी’ का मुहूर्त कोरोना काल से पहले फिल्म निर्माता दीपक सारस्वत (Deepak Saraswat) ने किया था, पर देश में लॉकडाउन होने के कारण यह फिल्म अधूरी रह गई। लेकिन इस फिल्म में एक नया मोड़ सामने आया है, एक […]

Edited By : Sumit Kumar | Updated: Dec 12, 2022 00:17
Share :
Ruhani
रिलीज से पहले ही विवादों में आई Deepak Saraswat की फिल्म 'रूहानी'

Ruhani: फिल्मी दुनिया में आए दिन कोई न कोई नई विवाद खड़े होते रहते हैं। फिल्म ‘रूहानी’ का मुहूर्त कोरोना काल से पहले फिल्म निर्माता दीपक सारस्वत (Deepak Saraswat) ने किया था, पर देश में लॉकडाउन होने के कारण यह फिल्म अधूरी रह गई। लेकिन इस फिल्म में एक नया मोड़ सामने आया है, एक जानी-मानी अभिनेत्री ने दीपक सारस्वत पर आरोप लगाया है कि यह फिल्म उनकी जिंदगी पर आधारित है और इसे बिना पूछे उन्होंने बनाने का निर्णय लिया है।

निर्माता ने कही ये बात

इस बात पर निर्माता का कहना है, यह कई बार इत्तेफाक होता है कि किसी की जीवन कहानी किसी की कहानी से मैच करती हो, और बिना पूरी कहानी जाने, कोई नहीं बता सकता है कि यह उसकी जीवन की सच्ची घटना पर आधारित है। गौरतलब है कि दीपक सारस्वत सच्ची घटनाओं पर फिल्म बनाने जा रहे हैं। रूहानी भी एक ऐसी लड़की की कहानी है जो सपने बड़े देखती है और उसको पूरा करने की चाहत में गलत कदम उठा लेती है और बाद में उसकी मृत्यु हो जाती है। अपने कातिलों से बदला लेने की कहानी का नाम रूहानी है। फिल्म शूटिंग को अभी तो फिलहाल कुछ समय के लिए रोका गया है, जल्दी शूटिंग को खत्म करके फिल्म को रिलीज करने का प्लान भी किया जाएगा।

आजकल फिल्म निर्माताओं में कुछ अलग कहानी दिखाने की होड़ लगी हुई है। इसलिए कई निर्माता और निर्देशक गांव कस्बों में कहानियां ढूंढ रहे हैं। सच्ची घटनाओं पर भी फिल्म बनाने का आजकल एक चलन आ गया है। दीपक सारस्वत (Deepak Saraswat) जो पेशे से एक एड फिल्म निर्माता है, उन्होंने भी अब एक सच्ची घटना पर आधारित एक फिल्म बनाने का निर्णय लिया है।

दीपक सारस्वत के बारे में

बता दें कि दीपक सारस्वत, फिल्मकार के साथ-साथ एक समाज सेवक भी हैं, जिन्हें उनके अच्छे कामों से भी पहचान मिली है, सोशल मीडिया पर लाखों लोग उन्हें फॉलो करते हैं। उनका मानना है कि दुनिया में हर किसी इंसान के पास अपनी एक खुद की कहानी है। और कई कहानियां ऐसी हैं- जिनकी कहानी को पर्दे पर दिखाकर औरों की जिंदगी को बदला जा सकता है।

इसी कड़ी में सारस्वत, मध्य प्रदेश के गांव की एक सच्ची कहानी पर कार्य कर रहे हैं, जल्द ही उस पर फिल्म बनाने का काम भी शुरू कर देंगे। उन्होंने बताया कि इस फिल्म के कलाकार और पात्रों को भी लगभग उसी इलाके से उठाया जाएगा, ताकि फिल्म में गंभीरता आए और सच्चाई को वैसे ही प्रदर्शित किया जा सके।

गौरतलब है कि दीपक सारस्वत (Deepak Saraswat ) को समाज के लिए कार्य करते हुए सैकड़ों बार सोशल मीडिया पर देखा गया है। यह उनकी प्रसिद्धि और उनके लाखों समर्थक जुटाने का भी कारण रहा है। अब उन्होंने ने फैसला लिया है कि सच्चाई और प्रेरणात्मक कहानियों को पर्दे पर लाकर भी वो समाज सुधारने का कार्य करेंगे।

First published on: Dec 12, 2022 12:17 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें