Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

कैंसर ने छीनी जान, Fear the Walking Dead एक्टर का कम उम्र में निधन

मशहूर एक्टर का निधन हो गया है। कैंसर की वजह से एक्टर ने अस्पताल में दम तोड़ दिया और अब उनके निधन की पुष्टि उनके दोस्त ने की है।

Samuel French File Photo
एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामने आई है। कैंसर से पीड़ित एक मशहूर एक्टर का निधन हो गया है। कैंसर से लम्बी जंग के बाद एक्टर ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। 'किलर ऑफ द फ्लावर मून' और 'फियर द वॉकिंग डेड' फेम एक्टर सैमुअल फ्रेंच अब इस दुनिया में नहीं रहे। उन्होंने कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद 45 साल की उम्र में अपनी अंतिम सांस ली है। बताया जा रहा है कि एक्टर सैमुअल फ्रेंच का निधन 9 मई को हुआ था।

अस्पताल में कैंसर से हुआ एक्टर का निधन

अब एक्टर के निधन की पुष्टि उनके दोस्त पॉल सिनाकोर ने की है। लेखक और निर्देशक पॉल सिनाकोर ने बताया कि सैमुअल फ्रेंच की शुक्रवार को एक अस्पताल में मौत हो गई थी। पिछले कुछ सालों से वो अपने शरीर में फैले कैंसर का इलाज करवा रहे थे। सैमुअल फ्रेंच अपनी आखिरी फिल्म में एरिक रॉबर्ट्स के साथ नजर आएंगे। सिनाकोर के अपकमिंग हिस्टोरिकल ड्रामा 'टोपाथ' में वो एक जासूस के रोल में दिखाई देंगे, जो 1964 में नागरिक अधिकार आंदोलन के दौरान सेट किया गया था।

एक्टर को दोस्त ने दी श्रद्धांजलि 

अब पॉल सिनाकोर ने सैमुअल फ्रेंच को श्रद्धांजलि देते हुए उनकी तस्वीर शेयर की है। साथ ही एक भावुक पोस्ट भी लिखा है। पॉल सिनाकोर ने लिखा, 'RIP सैमुअल फ्रेंच। फिल्म और टेलीविजन में अपनी विस्फोटक इंटेंसिटी के लिए जाने जाने वाले, फ्रेंच अपने पीछे साहसिक प्रदर्शन की विरासत छोड़ गए हैं, जिसमें पॉल सिनाकोर के आगामी ऐतिहासिक नाटक, 'टूपाथ' में उनका अंतिम मोड़ भी शामिल है, जो राजनीतिक साजिश और रहस्य पर प्रकाश डालता है। उन्होंने अपने करियर में फिल्म और टेलीविजन दोनों में शक्तिशाली, भावनात्मक रोल किए थे। उन्हें 'किलर्स ऑफ द फ्लावर मून' में सीजे रॉबिन्सन के रूप में सपोर्टिंग किरदार के लिए पहचान मिली थी।' यह भी पढ़ें: Harshvardhan Rane ने Mawra Hocane के साथ काम न करने के फैसले को बताया अपना हक, क्या बोले एक्टर?

हर फ्रेम में दिखती थी उनकी एक्टिंग की आग

पॉल ने आगे लिखा, 'सैमुअल खास दोस्त और एक बेहतरीन एक्टर थे। उनके बिना 'टोपाथ' का अस्तित्व नहीं होता और डिटेक्टिव बर्नार्ड क्रुक के रोल में उन्होंने जो तीव्रता लाई, उसने पूरी फिल्म के लिए टोन सेट कर दिया। सैमुअल में एक्टिंग के लिए एक आग थी, जो हर फ्रेम में दिख रही थी- अनफिल्टर्ड, निडर और जीवंत। उन्होंने खुद को पूरी तरह से काम के लिए समर्पित कर दिया और ये दिखा। मैं उनके जाने से बहुत दुखी हूं और सिर्फ यही चाहता था कि वो फाइनल कट देख सकें। वो हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे। मेरा दिल उनके परिवार और खासकर उनकी बेटी के लिए दुखी है। उनकी दोस्ती का मेरी जिंदगी पर गहरा प्रभाव पड़ा है।


Topics:

---विज्ञापन---