पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की मुश्किलें काफी ज्यादा बढ़ सकती हैं। उनकी बॉलीवुड में वापसी का पहले ही विरोध किया जा रहा था। पाकिस्तानी एक्टर के बॉलीवुड कमबैक से पहले ही कुछ लोग खुश नहीं थे और इस फिल्म पर रोक की मांग कर रहे थे। वहीं, अब कश्मीर में हुए आतंकी हमले ने फवाद खान के लिए चीजें और भी मुश्किल कर दी हैं।
आतंकी हमले के बाद खतरे में पड़ी फिल्म ‘अबीर गुलाल’
सोशल मीडिया पर एक्टर फवाद खान को खूब ट्रोल किया जा रहा है और उनका विरोध करते हुए बॉयकॉट की मांग की जा रही है। अब लगता है इस घटना के चलते फवाद खान और वाणी कपूर की फिल्म ‘अबीर गुलाल’ भी खतरे में है। बताया जा रहा है कि पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान और वाणी कपूर की फिल्म ‘अबीर गुलाल’ को टाल दिया गया है। ये फिल्म पहले 9 मई को रिलीज की जा रही थी, लेकिन अब जो खबर सामने आ रही है उसके मुताबिक, ‘अबीर गुलाल’ तय तारीख पर रिलीज नहीं होगी।
फवाद खान और फिल्म ‘अबीर गुलाल’ पर बैन की डिमांड
अमर उजाला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कश्मीर के पहलगाम में जिस तरह से धर्म पूछकर लोगों को मारा गया है, उसके बाद पूरा देश गुस्से में भड़का हुआ है। ऐसे में फिल्म ‘अबीर गुलाल’ की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया है। फिलहाल फिल्म की रिलीज टाल दी गई है क्योंकि इसमें पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान लीड रोल में हैं। फवाद को लेकर जो बवाल हो रहा है, उसके कारण रिलीज के बाद काफी समस्याएं हो सकती हैं।
यह भी पढ़ें: Pahalgam Attack पर Shah Rukh Khan ने तोड़ी चुप्पी, बोले- ‘गुस्सा शब्दों में नहीं…’
क्या टल गई फवाद की फिल्म की रिलीज डेट?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के नेता पहले ही इस फिल्म को महाराष्ट्र में रिलीज न होने देने की धमकी दे चुके हैं। अमर उजाला की रिपोर्ट के मुताबिक, पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान और वाणी कपूर की फिल्म ‘अबीर गुलाल’ की रिलीज टल गई है। इस बारे में जब उन्होंने मेकर्स से संपर्क किया, तो फिल्म के आधिकारिक प्रवक्ता ने इसकी पुष्टि भी कर दी। हालांकि, निर्माताओं की तरफ से अभी तक इसे लेकर कोई बयान जारी नहीं किया गया है। फिलहाल ऐसा कोई भी ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया है। ऐसे में ‘न्यूज 24’ ‘अबीर गुलाल’ की रिलीज डेट आगे बढ़ने की पुष्टि नहीं करता।