TrendingNew YearPollution

---विज्ञापन---

Parineeti Chopra के ब्राइडल लहंगे पर लगे छल्ले से जुड़ी है इमोशनल कहानी, Manish Malhotra ने अब बताई अपनी जुबानी

Parineeti Chopra Bridal Lehenga Keychain Story: परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और राघव चड्ढा (Raghav Chadha) अब शादी के बंधन में बंध चुके हैं। 24 सितंबर को इस कपल ने उदयपुर में सात फेरे लिए। अब इनकी शादी की तस्वीरें लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इसी बीच अब परिणीति की शादी से जुड़ा […]

Image Credit: Instagram
Parineeti Chopra Bridal Lehenga Keychain Story: परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और राघव चड्ढा (Raghav Chadha) अब शादी के बंधन में बंध चुके हैं। 24 सितंबर को इस कपल ने उदयपुर में सात फेरे लिए। अब इनकी शादी की तस्वीरें लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इसी बीच अब परिणीति की शादी से जुड़ा एक खास किस्सा सामने आया है। अब एक्ट्रेस के दोस्त मनीष मल्होत्रा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक्ट्रेस के फैंस के लिए एक बेहद खास जानकारी शेयर की है। परिणीति के ब्राइडल लुक में कुछ चीजे बेहद खास थीं जिसके बारे में अब फैंस को फेमस फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा (Manish Malhotra) ने बताया है। उन्होंने कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं जो वायरल हो रही हैं। यह भी पढ़ें: Sushant Singh Rajput की अनसीन तस्वीर हुई वायरल, देख बहन Shweta Singh Kirti और फैंस भी हुए इमोशनल

शादी के छल्ले से जुड़ी है इमोशनल कहानी

इन तस्वीरों में परिणीति चोपड़ा की खूबसूरत ब्राइडल ज्वेलरी देखने को मिल रही है। लेकिन क्या आप जानते हैं परिणीति ने जो अपनी शादी के लहंगे के साथ छल्ला पहना था वो कितना खास था। उससे उनकी काफी यादें जुडी हैं। अब मनीष ने उस छल्ले की फोटो शेयर कर बताया है कि ये एक्ट्रेस का अपनी नानी के लिए एक प्यार भरा ट्रिब्यूट था। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'कुछ डिटेल्स सारा फर्क डालते हैं। मुझे याद है कि मैंने परिणीति चोपड़ा के साथ लहंगे के डिज़ाइन पर चर्चा की थी, जिन्होंने इसमें अपनी नानी का छल्ला जोड़ने का सुझाव दिया था! वो अपनी नानी को भावभीनी श्रद्धांजलि देना चाहती थी, जो अपनी साड़ी में चाबियों के साथ वही छल्ला पहनती थीं, जो घर की मालकिन होने का प्रतीक है।'

परी और राघव की यादें भी हैं शामिल

मनीष ने आगे लिखा, 'परिणीति के लिए, जब उनकी नानी घर के चारों ओर घूमती थीं, तो छल्ला की आवाज स्ट्रेंथ और ग्रेस की धुन थी। और तभी मुझे पता चला कि हमें विरासत के उस टुकड़े को उसके लहंगे में जोड़ना होगा। बेशक, हमने और भी एलिमेंट्स जोड़े जो राघव और परिणीति दोनों के लिए जरूरी थे जैसे लंदन, संगीत, खंडा साहिब और बहुत कुछ। ये सिर्फ एक ऐक्सेसरी नहीं थी... बल्कि उनका एक टुकड़ा था जो परिणीति अपने खास दिन पर रखतीं।'

ट्रिब्यूट देख फैंस हारे दिल

बता दें, इस वक्त मनीष मल्होत्रा का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिस पर फैंस रिएक्ट करते हुए नजर आ रहे हैं। एक्ट्रेस की इस सोच ने फैंस को और भी इम्प्रेस कर दिया है। पहले ही परिणीति ने अपनी सादगी से सबके दिल जीत लिए थे। वहीं, अब अपनी नानी को इस तरह से ट्रिब्यूट देकर एक्ट्रेस एक बार फिर लोगों को इम्प्रेस करने में कामयाब हो गई हैं।


Topics:

---विज्ञापन---