Nawazuddin Siddiqui का ‘हड्डी’ लुक देख फैंस को आई अर्चना पूरण सिंह की याद, एक्ट्रेस ने दी प्रतिक्रिया
मुंबई: दिग्गज अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) ने एक बार फिर फैंस को चौंका दिया है। एक्टर एक बार फिर दमदार किरदार निभाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। उनकी अपकमिंग फिल्म 'हड्डी' (Nawazuddin Siddiqui First look from Haddi) से उनका पहला लुक सामने आया है, जिसमें वो महिला की भूमिका में देखे जा सकते हैं। जैसे ही फर्स्ट लुक सामने आया, सोशल मीडिया पर इसपर प्रतिक्रियाओं की बौछार होने लगी।
अभी पढ़ें – Janhvi Kapoor ने अनुपमा के डायलॉग ‘मैं घूमूं, फिरूं, नाचूं, गाऊं’ पर बनाया फनी वीडियो, देखें
नवाज़ (Nawaz looks like Archana Puran Singh) के लुक को न केवल एक लिंग-विरोधी मेकओवर के लिए सराहा जा रहा है। इस बीच कई लोगों को नवाज का लुक देख प्राइमटाइम कॉमेडी शो 'कपिल शर्मा शो' की जज अर्चना पूरन सिंह की याद आ गई है। नवाजुद्दीन के इंस्टाग्राम पर जारी किए गए आधिकारिक ट्रेलर में, उन्हें एक ग्लिटरी लो-कट ड्रेस में देखा जा सकता है। वो एक डीवा की तरह पोज देते हुए पॉस्चर में बैठे हुए हैं। नवाज चेहरे के पास अपने बाएं हाथ को आराम देते हुए नजर आ रहे हैं, वहीं उनके दाहिने हाथ से खून बह रहा है।
कोहल-लाइन वाली आंखें और बोल्ड रेड लिप्स के साथ नवाज ने अपना लुक पूरा किया। उनके बैठने के पॉस्चर से लेकर आउटफिट, मेकअप और हेयर तक सब कुछ दर्शकों को अर्चना की याद दिला रहे हैं। कमेंट बॉक्स में लोगों ने अर्चन का टैग कर लिखना शुरू कर दिया कि क्या वो कोई नई मूवी कर रही हैं। एक ने लिखा, 'मुझे पहली नजर में लगा कि यह अर्चना पूरन सिंह हैं।' दूसरे ने कमेंट किया, 'नवाज भाई आप अर्चना पूरन सिंह की तरह क्यों दिख रहे हैं?' देखते ही देखते नवाज की ये तस्वीर वायरल होती चली गई, जिसके बाद अब एक्ट्रेस की ओर से भी एक बयान आया है।
अभी पढ़ें – Vikram Vedha Teaser: सैफ अली खान और ऋतिक रौशन की जोड़ी है दमदार, देखें
अर्चना ने नवाज के लुक की खुद से तुलना किए जाने पर प्रतिक्रिया दी है, उन्होंने कहा नवाज से मेरी तुलना मेरे लिए बहुत बड़ी तारीफ है। इस लुक में सिर्फ हेयरस्टाइल के कारण नवाज का लुक मेरी तरह लग रहा है। मैंने कपिल शो के शुरुआती हिस्से के दौरान इस साइड-पार्टेड लुक का इस्तेमाल किया है ”
अभी पढ़ें – मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.