TrendingMaha Kumbh 2025Ranji TrophyIPL 2025Champions Trophy 2025WPL 2025mahashivratriDelhi New CM

---विज्ञापन---

Hollywood की मशहूर एक्ट्रेस हुईं ‘Oops Moment’ का शिकार, वूमेंस वियर शो में दे रही थीं पोज

Famous Hollywood actress became victim of ‘Oops Moment’: हॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस डेमी मूर तब सुर्खियों में आ गईं, जब पेरिस में आयोजित किए गए सेंट लॉरेंट वूमेंस वियर स्प्रिंग/समर 2024 शो में पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने ब्लैक कलर के ऑफ शोल्डर आउटफिट में बहुत ही खूबसूरत पोज दिए। हालांकि, जब डेमी अपने बालों […]

Famous Hollywood actress became victim of 'Oops Moment': हॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस डेमी मूर तब सुर्खियों में आ गईं, जब पेरिस में आयोजित किए गए सेंट लॉरेंट वूमेंस वियर स्प्रिंग/समर 2024 शो में पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने ब्लैक कलर के ऑफ शोल्डर आउटफिट में बहुत ही खूबसूरत पोज दिए। हालांकि, जब डेमी अपने बालों को ठीक रही थीं तो ऊप्स मोमेंट का शिकार हो गईं। इसके बाद उन्होंने तुरंत अपना हाथ नीचे कर लिया। बहरहाल, सोशल मीडिया पर उनकी इन तस्वीरों को शेयर किया जाने लगा।

पोज देते समय हुईं ऊप्स मोमेंट का शिकार

डेमी ने वूमेंस वियर शो में ब्लैक कलर के लॉन्ग स्लीव्स-ऑफ शोल्डर के आउटफिट कैरी किए हुए थे। वहीं, इसके साथ ही उन्होंने ब्लैक कलर की हील पहनी हुई थी। डेमी ने इसके अलावा अपने लंबे काले बालों को स्ट्रेट किए हुए थे, वहीं हल्के मेकअप में वह बहुत ही खूबसूरत लगीं। इसी दौरान जब वह फोटो के लिए अपना पोज दे रही थीं तो उन्होंने अपने बालों को ठीक करने के लिए हाथ उठाया, तभी उनके साथ ऊप्स मोमेंट हो गया। हालांकि, जब उन्हें इस बारे में पता चला तो तुरंत अपना हाथ नीचे कर लिया।

डेमी ने मैगजीन के लिए दिया था न्यूड पोज

आपकों बता दें कि डेमी मूर ने कई साल पहले Harper’s Bazaar मैगजीन के लिए न्यूड पोज दिया था। जिसके बाद वो चर्चा में आई गईं थी। उस समय डेमी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने आखिरी बार किसी मैग्जीन के लिए 18 साल पहले वैनिटी फेयर मैग्जीन के लिए न्यूड फोटोशूट करवाया था।

15 साल की उम्र में हुआ डेमी के साथ रेप

वहीं, साल 2019 में डेमी मूर ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर कई चौंका देने वाली बातें शेयर की थीं। उन्होंने बताया कि 15 साल की उम्र में उनकी मां ने उन्हें 500 डॉलर में किसी शख्स को बेच दिया था, जिसने उनका रेप किया। डेमी ने बताया कि उनकी मां बहुत शराब पीती थीं।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.