TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

शादी के रूमर्स के बीच टीवी एक्टर का हुआ ब्रेकअप? Break Up Day पर किया एक-दूसरे को अनफॉलो

Fahmaan Khan Aditi Shetty Breakup: टीवी शो 'धर्मपत्नी' में एक दूसरे के साथ काम करने वाले एक्टर्स फहमान खान और अदिति शेट्टी की राहें जुदा हो गई हैं।

Fahmaan Khan Aditi Shetty Breakup
Fahmaan Khan Aditi Shetty Breakup: टीवी शो 'धर्मपत्नी' में एक दूसरे के साथ काम करने वाले फहमान खान और अदिति शेट्टी के रिश्ते को लेकर काफी समय से खबरें आ रही थीं कि दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ रही हैं और दोनों शादी करने की प्लान बना रहे थे। पिछले साल और इस साल की शुरुआत में ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि ये दोनों जल्द शादी करने वाले हैं। लेकिन अब ताजा रिपोर्ट्स से सामने आ रहा है कि इन दोनों ने अपनी राहें अलग कर ली हैं।

फहमान और अदिति का हुआ ब्रेकअप?

इस खबर के बाद फैंस और मीडिया में ये चर्चा तेज हो गई कि क्या वाकई फहमान और अदिति के बीच कुछ गड़बड़ है? इंडस्ट्री से जुड़े एक सूत्र ने इस बात की पुष्टि की है कि इन दोनों के बीच एक वक्त पर रिलेशनशिप था, लेकिन अब दोनों का ब्रेकअप हो चुका है। सूत्र का कहना था, 'हां, यह सच है कि फहमान और अदिती एक समय में एक-दूसरे के साथ थे, लेकिन अब वे अलग हो चुके हैं।'

क्या रही ब्रेकअप की वजह? 

ब्रेकअप की वजह के बारे में पूछे जाने पर सूत्र ने कहा 'इसकी वजह हम नहीं जानते, लेकिन ये सच है कि दोनों ने एक-दूसरे से अलग होने का फैसला लिया है।' इस बात की पुष्टि उनके सोशल मीडिया एक्शन से भी हो रही है। दोनों ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है, हालांकि अदिति और फहमान के प्रोफाइल पर अब भी दोनों की कुछ तस्वीरें मौजूद हैं।

---विज्ञापन---

कभी ऑफिशियल नहीं किया रिलेशनशिप

ये ध्यान देने वाली बात है कि हालांकि न तो फहमान और न ही अदिति ने कभी अपने रिश्ते की पुष्टि की थी, लेकिन शो 'धर्मपत्नी' में दोनों की जोड़ी ने दर्शकों का दिल जीत लिया था। अदिति ने शो में निगेटिव किरदार निभाया था और उनकी एक्टिंग को खूब सराहा गया था। शो में फहमान को क्रितिका सिंह यादव के साथ लीड रोल में दिखाया गया था और दोनों की कैमिस्ट्री काफी पसंद की गई थी।

---विज्ञापन---

जहां फहमान अपने नई टीवी शो 'इस इश्क का रब राखा' में दिखाई दे रहे हैं, वहीं अदिति इन दिनों जी टीवी के शो 'भाग्य लक्ष्मी' का हिस्सा हैं। दोनों की प्रोफेशनल लाइफ में कोई खास बदलाव नहीं आया है, लेकिन उनके व्यक्तिगत जीवन को लेकर फैंस अब भी हैरान हैं।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 के बाद इस बड़े शो में दिखेंगी Chum Darang! Sanaya Irani का भी नाम


Topics:

---विज्ञापन---