TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

भारत की नजर से अभी भी चूके पाक स्टार्स के इंस्टा, कब पड़ेगी इन पर नजर?

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बाद सरकार ने पाक स्टार्स के इंस्टाग्राम अकाउंट को इंडिया में बैन कर दिया गया है। हालांकि, अभी भी कुछ पॉपुलर पाक स्टार्स ऐसे हैं, जिनको बैन नहीं किया गया है।

Pak stars instagram not banned in india
पहलगाम हमले के बाद भारत-पाक के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। इस टेंशन के बाद इंडिया ने सख्ती दिखाते हुए तमाम पाक स्टार्स के इंस्टाग्राम अकाउंट्स को हिंदुस्तान में बैन कर दिया, जिसमें फवाद खान, हानिया आमिर, मावरा होकेन, माहिरा खान, वहाज अली, युमना जैदी सहित तमाम स्टार्स के नाम शामिल हैं। हालांकि, पाक के अभी भी कुछ पॉपुलर स्टार्स हैं, जिनके इंस्टाग्राम अकाउंट्स इंडिया में एक्टिव हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में...

किन पाक स्टार्स के इंस्टा पर अभी तक बैन नहीं?

फहाद मुस्तफा

इस लिस्ट में पाक एक्टर फहाद मुस्तफा का नाम शामिल है। मुस्तफा के इंस्टाग्राम अकाउंट को अभी तक इंडिया में बैन नहीं किया गया। भारत में फहाद के इंस्टाग्राम अकाउंट को अभी भी एक्टिव देखा जा रहा है। मुस्तफा सोशल मीडिया पर एक्टिव भी हैं और खुद से जुड़े पोस्ट भी शेयर कर रहे हैं। अभी तक भारत सरकार की नजर फहाद के इंस्टा पर नहीं पड़ी हैं। [caption id="attachment_1177790" align="alignnone" ] Fahad Mustafa[/caption]

दानानीर मोबीन

पॉपुलर पाक एक्ट्रेस दानानीर मोबीन भी इस लिस्ट में आती हैं। जी हां, दानानीर मोबीन के इंस्टाग्राम को भी खबर लिखे जाने तक इंडिया में बैन नहीं किया गया है। इन दिनों दानानीर मोबीन पॉपुलर पाक ड्रामा 'मीम से मोहब्बत' को लेकर चर्चा में हैं। हालांकि, अब देखने वाली बात ये होगी कि भारत सरकार कब दानानीर मोबीन के इंस्टा को इंडिया में बैन करती है या फिर वो इससे बच जाएंगी। [caption id="attachment_1177792" align="alignnone" ] Dananeer Mobeen[/caption]

जन्नत मिर्जा

फेमस पाकिस्तानी फिल्म 'तेरे बाजरे दी राखी' की एक्ट्रेस जन्नत मिर्जा का इंस्टाग्राम अकाउंट भी अभी तक इंडिया में बैन नहीं किया गया है। जन्नत मिर्जा भी इंडिया में एक्टिव हैं और खुद से जुड़े अपडेट्स शेयर कर रही हैं। हालांकि, अब देखना होगा कि कब जन्नत मिर्जा के अकाउंट पर सरकार की नजर पड़ती है। [caption id="attachment_1177793" align="alignnone" ] Jannat Mirza[/caption]

पाक को लेकर सख्त है भारत

गौरतलब है कि पहलगाम हमले के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। इंडिया ने पाक की तमाम चीजों पर रोक लगा दी है। अब देखना होगा कि क्या भारत सरकार इन अकाउंट्स को भी बैन करती है या नहीं। यह भी पढ़ें- Hania Aamir के लिए फैंस में अलग ही दीवानगी, कोई भेज रहा पानी-तो किसी ने लिया VPN का सब्सक्रिप्शन


Topics:

---विज्ञापन---