What Sunny Leone Hates About Bollywood Industry: बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी (Sunny Leone) अक्सर लाइमलाइट में बनी रहती हैं। जबसे उन्होंने इस इंडस्ट्री में कदम रखा है फैंस उनपर अपना प्यार लुटा रहे हैं। एक्ट्रेस की फैन फोल्लोविंग काफी बड़ी है। सभी लोग उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतज़ार करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं इस इंडस्ट्री में इतने सालों तक काम करने के बावजूद एक ऐसी चीज है जो आज तक एक्ट्रेस की समझ में नहीं आई। एक्ट्रेस बॉलीवुड से जुड़ी इस चीज से काफी नफरत करती हैं। अब खुद एक्ट्रेस ने इसपर बड़ा खुलासा किया है।
यह भी पढ़ें: बेहद छोटी ड्रेस पहन निकलीं Sanjana Sanghi, चली हवा और हो गया Oops मोमेंट; यूजर्स बोले ‘वो भी उतार दो’
सनी को किस चीज से है नफरत?
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में सनी लियोनी ने रिवील किया है कि वो क्या है जिसे एक्ट्रेस बर्दाश नहीं कर पातीं। अब एक्ट्रेस ने खुलासा करते हुए कहा, ‘ठीक है, इंडस्ट्री में समय के बारे में बात करते हैं। हर पार्टी के लिए हर कोई 2-3 घंटे देर से क्यों आता है? और जब वे आते हैं तो आप भूल जाते हैं कि उन्हें इतनी देर हो गई थी। और ऐसा दिखावा करते हैं ‘यह ठीक है, आप बहुत मज़ेदार हैं।’
इस चीज से परेशान हैं सनी
सनी ने अपनी बात रखते हुए आगे कहा, ‘लेकिन मेरे दिमाग में मुझे ऐसा लगता है अगर मैं एक डिनर पार्टी रखूं और लोगों को रात 8 बजे बुलाऊं, तो वो रात 10 या 10:30 बजे आएंगे। तो मैं किस टाइम लाइन को फॉलो करूं? मैं हमेशा पार्टी में सबसे पहले क्यों पहुंचती हूं? यह सबसे खराब है।’ एक्ट्रेस ने आगे खुलासा किया, ‘एक बार मैं जानबूझकर एक शादी में 90 मिनट देर से पहुंची और वे अभी भी लाइट्स लगा रहे थे। तो, सच में किसी को किसी पार्टी में किस समय जाना चाहिए और कितनी देर तक जाना चाहिए?’
सनी ने किया एक और खुलासा
बता दें, जब इसी इंटरव्यू के दौरान सनी से पूछा गया कि वो किस सेलिब्रिटी के घर में चोरी-छिपे जाना चाहेंगी? तो इसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा ‘मैं ब्रैड पिट के बेडरूम में घुसना चाहता हूं।’ उनका ऐसा करने का कारण है कि वो उनसे काफी अट्रेक्टेड हैं और उन्हें लेकर उनके मन में काफी क्यूरियोसिटी है।